चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi की Note 13 सीरीज का 4 जनवरी को भारत सहित इंटरनेशनल लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G शामिल होंगे। बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi की पिछले कुछ वर्षों में बिक्री बढ़ी है।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Redmi Note 13 सीरीज की प्राइसिंग का खुलासा किया है। Redmi Note 13 5G को तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस टिप्सटर ने बताया है कि Redmi Note 13 5G के 6 GB के RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 20,999 रुपये हो सकता है। इसके अलावा 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 22,999 रुपये और 12 GB + 256 GB का 24,999 रुपये रखा जा सकता है। इस
स्मार्टफोन को Arctic White, Prism Gold और Stealth Black कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।
Redmi Note 13 Pro 5G के दो वेरिएंट्स हो सकते हैं। इनके प्राइस 28,999 रुपये और 32,999 रुपये रखे जा सकते हैं। यह स्मार्टफोन Arctic White, Coral Purple और Midnight Black कलर्स में मिल सकता है। Redmi Note 13 Pro+ 5G का शा शुरुआती प्राइस 33,999 रुपये रखा जा सकता है। इसे Fusion White, Fusion Purple और Fusion Black कलर्स में उपलब्ध हो सकता है।
पिछले एक दशक में
Redmi के स्मार्टफोन्स की बिक्री एक अरब यूनिट्स पर पहुंच गई है। शाओमी ने Redmi की शुरुआत अफोर्डेबल प्राइसेज पर हाई क्वालिटी वाले स्मार्टफोन्स बेचने के लिए की थी। स्मार्टफोन मार्केट में इस स्ट्रैटेजी से बड़ा बदलाव हुआ था। हाल ही में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दावा किया गया था कि Redmi Note 13 सीरीज की इंटरनेशनल बिक्री 33 करोड़ यूनिट्स से अधिक की चुकी है। Redmi की K70 सीरीज में जल्द एक नया स्मार्टफोन जोड़ा जा सकता है। इस सीरीज में K70, K70 Pro और K70e शामिल हैं। इसमें K70 Ultra को लाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी 150 W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ हो सकती है। इसमें K70 Pro के समान 6.67 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है।