Redmi जल्द ही कथित तौर पर Redmi Note 13 सीरीज को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने वाली है। Redmi Note 13 सीरीज कुछ महीने पहले चीन में रिलीज हो चुकी है। स्मार्टफोन अब तक कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखे जा चुके हैं, जिससे पता चलता है कि इसकी ग्लोबल लॉन्च तारीख नजदीक है। ग्लोबल लॉन्च से पहले Redmi Note 13 Pro और 13 Pro+ की यूरोपीय कीमत Appauls द्वारा
लीक हो गई है। यहां हम आपको
Redmi Note 13 Pro और
Redmi Note 13 Pro+ के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi Note 13 Pro/Note 13 Pro+ की यूरोप में अनुमानित कीमत
लीक के अनुसार, Redmi Note 13 Pro और 13 Pro+ सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आएंगे। ये स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लू और ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन में मिलेंगे। Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत EUR 450 के आसपास होगी, जबकि Redmi Note 13 Pro+ 5G की कीमत EUR 500 के आसपास होगी। हालांकि, विभिन्न देशों में लोकल VAT रेट्स के आधार पर कीमतें थोड़ी अलग-अलग हो सकती हैं।
Redmi Note 13 Pro और 13 Pro+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 13 Pro और 13 Pro+ में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 1800 निट्स तक, टच सैंपलिंग रेट 2160Hz और 1920Hz PWM डिमिंग है। इन दोनों में अंतर यह है कि Pro+ में कर्व्ड स्क्रीन है और 13 Pro में फ्लैट डिस्प्ले है। Redmi Note 13 Pro में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं 5000mAh बैटरी होगी जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। वहीं दूसरी ओर Note 13 Pro+ में Dimensity 7200-Ultra प्रोसेसर होगा और 5100mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इन दोनों स्मार्टफोन्स के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का सैमसंग HP3 सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मेक्रो कैमरा दिया जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करेंगे।