8GB रैम के साथ Redmi Note 10S का नया वेरिएंट जल्द होगा भारत में लॉन्च!

Redmi Note 10S स्मार्टफोन को मई महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, उस वक्त इस फोन को सिंगल 6 जीबी रैम विकल्प के साथ पेश किया गया था, जिसमें कॉस्मिक पर्पल, डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैड्डो ब्लैक कलर ऑप्शन आते हैं।

8GB रैम के साथ Redmi Note 10S का नया वेरिएंट जल्द होगा भारत में लॉन्च!
ख़ास बातें
  • Redmi Note 10S में 5,000mAh बैटरी दी गई है
  • रेडमी नोट 10एस क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है
  • जल्द मिलेगा फोन में 8 जीबी रैम विकल्प
विज्ञापन
Redmi Note 10S स्मार्टफोन को मई महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, उस वक्त इस फोन को सिंगल 6 जीबी रैम विकल्प के साथ पेश किया गया था, जिसमें कॉस्मिक पर्पल, डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैड्डो ब्लैक कलर ऑप्शन आते हैं। वहीं, अब कंपनी इस फोन का नया रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च करने वाली है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेचअप, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है।

MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Note 10S स्मार्टफोन जल्द ही 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में पेश किया जाएगा। नया वेरिएंट फोन के मौजूदा 6 जीबी रैम वेरिएंट के साथ स्थित होगा, जिसे कंपनी ने मई महीने में भारत में लॉन्च किया था।

Redmi Note 10S फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत भारत में 14,999 रुपये है। जबकि फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये है। वहीं, जल्द ही फोन में 8 जीबी रैम मॉडल भी शामिल हो जाएगा, जिसकी कीमत 17,999 रुपये से 18,499 रुपये के बीच होगी।

फिलहाल, Xiaomi ने रेडमी नोट 10एस फोन के नए रैम विकल्प को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
 

Redmi Note 10S specifications

डुअल-सिम (नैनो) रेडमी नोट 10एस फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर चलता है और 6.43-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल)  एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 1100nits की पीक ब्राइटनेस, 4,500,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो, SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन शामिल है। रेडमी नोट 10एस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ Mail-G76 MC4 जीपीयू और 8 जीबी तक LPDDR4x रैम व 128 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, f/2.2  लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.45 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर आदि शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

Redmi Note 10S फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 160.46x74.5x8.29mm और वज़न 178.8 ग्राम है। यह फोन वाटर और डस्ट रसिस्टेंस के लिए IP53 रेटिड है। 

 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Crisp display, stereo speakers
  • Slim and light
  • Good battery life
  • Capable processor
  • कमियां
  • Spammy notifications
  • Average camera performance
डिस्प्ले6.43 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो जी95
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर

नित्या पी नायर को डिज़िटल पत्रकारिता में पांच साल से अधिक का ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. FASTag अकाउंट का सिक्योरिटी डिपॉजिट चाहिए रिफंड तो करें ये काम
  2. BSNL की VoWiFi सर्विस पश्चिम, दक्षिण जोन सर्किल में हुई लॉन्च, 4G सर्विस भी हुई मुंबई में शुरू
  3. Portronics Toad Ergo 4: दाम में Rs 899, लेकिन फीचर्स में लोडेड! एक साथ 3 डिवाइस से हो सकता है कनेक्ट
  4. Amazon दिवाली सेल में 65 हजार तक डिस्काउंट, 47999 रुपये से भी सस्ता iPhone 15, OnePlus 13 की गिरी कीमत
  5. Nokia 800 Tough: 6 साल बाद वापसी कर रहा है Nokia का चट्टान सी मजबूती वाला फीचर फोन!
  6. OnePlus 15 में मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, चार्जिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  7. Samsung Galaxy A07 4G vs Lava Bold N1 5G vs Tecno Pop 9 5G: 10 हजार से कम में कौन है बेस्ट
  8. Flipkart सेल में Samsung Galaxy A35 5G पर मिल रहा 13 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  9. BSNL जल्द लॉन्च करेगी 5G सर्विस, 4G टावर्स होंगे अपग्रेड
  10. Lava Bold N1 Lite जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, 5,000mAh की होगी बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »