Xiaomi ने मार्केट में Redmi K80 Pro लॉन्च किया है, जिसकी तुलना हाल ही में लॉन्च हुए
Oppo Reno 13 Pro से हो रही है। Oppo Reno 13 Pro में 6.83 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
Redmi K80 Pro में 6.67 इंच की TCL M9 OLED 2K फ्लैट डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको Redmi K80 Pro और Oppo Reno 13 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमतRedmi K80 Pro के 12GB RAM और 256GB वेरिएंट की कीमत
3,699 युआन (लगभग 43,000 रुपये) और 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,799 युआन (लगभग 55,900 रुपये) है। वहीं Oppo Reno 13 Pro के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
3299 युआन (लगभग 39,300 रुपये) और 24GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन (लगभग 52,400 रुपये) है।
कलर ऑप्शनOppo Reno 13 Pro कलर ऑप्शन के मामले में ब्लैक, ग्लेशियर सिल्वर, बैम्बू मून ब्लू और लाइट पर्पल में उपलब्ध है। वहीं Redmi K80 Pro कलर ऑप्शन के मामले में स्नो रॉक व्हाइट, माउंटेन ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है।
डिस्प्लेOppo Reno 13 Pro में 6.83 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1272x2800 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 1,200 निट्स और 120Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं Redmi K80 Pro में 6.67 इंच की TCL M9 OLED 2K फ्लैट डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3200×1440 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसरOppo Reno 13 Pro में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Redmi K80 Pro में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमOppo Reno 13 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। वहीं Redmi K80 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करता है।
रैम और स्टोरेजOppo Reno 13 Pro में 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं Redmi K80 Pro में 16GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअपOppo Reno 13 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं Redmi K80 Pro के रियर में OIS सपोर्ट सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में फोन 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअपOppo Reno 13 Pro में 5,800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Redmi K80 Pro में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
फिंगरप्रिंट सेंसरOppo Reno 13 Pro में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, यह फोन IP69 रेटिंग से लैस है। वहीं Redmi K80 Pro में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।