Xiaomi की सब-ब्रांड नई Redmi K80 सीरीज पर काम कर रही है। कंपनी जल्द ही सीरीज को घरेलू मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। खबर है कि नवंबर में यह सीरीज पेश की जा सकती है। लॉन्च में अब बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है, उससे पहले Redmi K80 और K80 Pro को रेडियो सर्टीफिकेशन प्राप्त हुआ है। दोनों ही स्मार्टफोन OLED डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं जिसमें 2K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट होगा। आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स से जुड़ी अभी तक मिली सारी जानकारी।
Xiaomi के दो नए फोन मॉडल नम्बर 24122RKC7C और 24117RK2CC के साथ चीन के रेडियो सर्टीफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आए (
via) हैं। इससे पहले इन्हें IMEI डेटाबेस में देखा गया था और कहा जा रहा है कि ये दोनों फोन क्रमश:
Redmi K80 और
K80 Pro हैं। हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि दोनों फोन में क्रमश: Snapdragon 8 Gen 3 और Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट देखने को मिलेगा।
दोनों ही स्मार्टफोन OLED डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं जिसमें 2K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट होगा। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। K80 सीरीज में कंपनी बड़ी बैटरी दे सकती है जो कि 6,500mAh तक हो सकती है। इसके साथ में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। K80 Pro में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की भी अफवाह है।
K80 मॉडल इस मामले में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होकर आ सकता है। K80 Pro में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा हो सकता है। साथ में अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है। कंपनी ने अधिकारिक रूप से अभी इनके किसी स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं की है। आने वाले दिनों में कंपनी सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर इन्हें टीज करना शुरू कर सकती है। Redmi K80 Pro के लिए संभावना है कि यह सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया जाएगा।