Xiaomi कंपनी Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। माना जा रहा है कि Spring Festival के बाद लॉन्च किया जाए।
रिपोर्ट के मुताबिक, K50 सीरीज़ के स्मार्टफोन मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 सीरीज का चिपसेट है। फोन को हीट होने से रोकने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है
Redmi K50 सीरीज़ को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Redmi K50, Redmi K50 Pro, Redmi K50 Pro+ और Redmi K50 Gaming स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7000 प्रोसेसर से लैस Redmi फोन को Weibing ने Weibo पर टीज किया है। हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में फोन के नाम का जिक्र नहीं किया और उनका टीजर भी Redmi के फॉलोअर्स के लिए एक ओपन-एंडेड सवाल था।
कहा जा रहा है कि ये फ्लैगशिप डिवाइस जल्द चीन में लॉन्च होने जा रही हैं। नए स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होने की बात सामने आई है।