Redmi K30 Pro अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है और अब लॉन्च से पहले फोन की नई टीज़र तस्वीरें दिखने को मिली है। एक तस्वीर में स्मार्टफोन को सफेद रंग में दिखे जा सकता है। वहीं, दूसरी तस्वीर पुष्टि करती है कि फोन में फ्रंट में एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा और फुल स्क्रीन डिस्प्ले होगा। इसके अलावा अन्य तस्वीरों को भी साझा किया गया है, जो रेडमी के30 प्रो की लीनियर वाइब्रेशन मोटर यूज़र्स को बेहतरीन फीडबैक और तेज रेसपॉन्स टाइम देती है। आगामी Redmi K30 Pro चीन में 24 मार्च को लॉन्च होने वाला है।
दोनों
तस्वीरों को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट वीवो में आधिकारिक Redmi अकाउंट ने साझा किया है। पहली तस्वीर फोन को सफेद रंग में दिखाती है। इसके बैक में ग्लास फिनिश दिखाई देती है। इसके अलावा तस्वीर यह भी दिखाती है कि स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम और लाल रंग का पावर बटन होगा।
दूसरी तस्वीर यह पुष्टि करती है कि फोन में एक पॉप-अप कैमरा होगा। फ्रंट में यूज़र्स को ऑल-स्क्रीन अनुभव दिलाने के लिए कंपनी ने इस
Redmi K30 Pro में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। तस्वीर में फेंटेसी वेस्टवर्ड जर्नी 3डी गेम के करिदारों के चित्र भी हैं। ऐसा हो सकता है कि कंपनी रेडमी के30 प्रो के एक लिमिटेड एडिशन पर भी काम कर रही हो।
इन सबके अलावा कुछ अन्य तस्वीरें भी सामने आई है, जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि
Redmi K30 Pro गेम टर्बो 3.0 फीचर से लैस होगा और इसका डिस्प्ले TUV प्रमाणित होगा। स्मार्टफोन में वाइब्रेशन मोटर में भी सुधार करने का दावा है।