Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने इस साल मई में चीनी मार्केट में अपने रेडमी के20 सीरीज़ स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। पिछले महीने भारतीय मार्केट में रेडमी के20 सीरीज़ के अंतर्गत Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। रेडमी के20 सीरीज़ के फोन की अहम खासियतों की बात करें तो ययह पावरफुल स्पेसिफिकेशन से लैस हैं। शाओमी ने अब गेमर्स को लुभाने के लिए रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन के लिए नए गेमपैड को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल नए गेमपैड को चीन में लॉन्च किया गया है।
शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर नए रेडमी के20
गेमपैड के लॉन्च की घोषणा की है। इसके लुक से यह काफी हद तक पिछले साल Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुए गेमपैड जैसा लग रहा है। अब बात कीमत की। रेडमी के20 गेमपैड की कीमत वैसे तो 179 चीनी युआन है लेकिन
रेडमी के20 और
रेडमी के20 प्रो यूज़र को गेमपैड खरीदने के लिए 99 चीनी युआन का भुगतान करना होगा।
रेडमी के20 गेमपैड की बिक्री चीन में कल से शुरू होगी। कॉम्पैक्ट गेमपैड को रेडमी के20 या रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन को बायीं ओर हुक किया जा सकता है। गेमपैड ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है और इसमें जान फूंकने के लिए 340 एमएएच की बैटरी दी गई है। गेम कंट्रोलर LT और LB बटन, स्टिक, गेमप्ले बटन और ब्लूटूथ कनेक्शन इंडिकेटर है।
फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि गेमपैड को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा या नहीं। याद करा दें कि रेडमी के20 सीरीज़ के फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, तीन रियर कैमरे और फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। लेकिन फिलहाल रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन फ्लैश सेल के जरिए बेचे जा रहे हैं।