शाओमी ब्रांड के पहले एंड्रॉयड गो फोन Redmi Go को आने वाले दिनों में फिलिपिंस में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले शाओमी रेडमी गो स्मार्टफोन का टीज़र Xiaomi की Mi Philippines फेसबुक पेज पर ज़ारी किया गया है। कंपनी के आधिकारिक रिटेल पार्टनर Lazada ने Redmi Go को अहम स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट भी किया है। लगता है कि यह एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन 5 इंच के एचडी डिस्प्ले पैनल, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ आएगा।
दूसरी तरफ, Xiaomi के मी फिलिपिंस फेसबुक पेज ने स्थानीय मार्केट में
रेडमी गो लॉन्च करने का
टीज़र ज़ारी किया है। आधिकारिक टीज़र से हैंडसेट की झलक मिली है और इसके साथ #GoSmartDoMore हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है।
Xiaomi ने अभी रेडमी गो के बारे में और कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कंपनी के आधिकारिक रिटेलर पार्टनर ने इस मॉडल को स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया है। ऑनलाइन लिस्टिंग से पता चला है कि रेडमी गो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलेगा और इसे ब्लैक व ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, डिवाइस की कीमत के बारे में कुछ नहीं पता चल सका है।
Redmi Go स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (4जी एलटीई) रेडमी गो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलेगा। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। यह 16:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। इस एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिए जाएंगे। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू इंटिग्रेटेड होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
Xiaomi ने पिछले हिस्से पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है और यह एचडीआर को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए रेडमी गो में 5 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। यह एफ/ 2.2 अपर्चर वाला सेंसर है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो Redmi Go को 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी के साथ लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन में नॉयज़ कैंसिलेशन के लिए डुअल माइक्रोफोन सेटअप है। इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है और डाइमेंशन 140.4x70.1x8.35 मिलीमीटर।
रेडमी गो की ऑनलाइन लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी
Revu.com.ph द्वारा दी गई।