Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 15 5G पेश कर दिया है।
Photo Credit: Xiaomi
Redmi Note 15 5G में 108MP कैमरा है।
Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 15 5G पेश कर दिया है। जबकि यह स्मार्टफोन दिसंबर में कई ग्लोबल बाजार में लॉन्च हो चुका है। Redmi Note 15 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं यह फोन 6.77 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 5,520mAh की बैटरी मिलती है। यहां हम आपको Redmi Note 15 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi Note 15 5G के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB/25GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए रियलमी की आधिकारिक साइट और अन्य रिटेल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत बैंक डिस्काउंट पर 3,000 रुपये तक बचत हो सकती है।
Redmi Note 15 5G में 6.77 इंच की क्वाड-कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस है। फोन में डिस्प्ले इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Note 15 5G में स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,520mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Note 15 के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, IR ब्लास्टर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग से लैस किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
iPhone 18 की कीमत पर हुआ खुलासा, नहीं होगा iPhone 17 से बहुत ज्यादा महंगा!, जानें क्या है प्लान?
19 हजार MRP वाला 32 इंच स्मार्ट टीवी खरीदें 7500 से सस्ता, देखें Amazon पर 5 सबसे सस्ते TV
WhatsApp नहीं है सुरक्षित, Elon Musk ने उठाया प्राइवेसी पर सवाल
13 साल पुराने iPhone में भी एप्पल ने फूंकी जान, काम करेंगे Facetime और iMessages जैसे फीचर्स