Xiaomi भारत में जल्द ही Redmi Note 15 5G को लॉन्च करने जा रहा है।
Photo Credit: Xiaomi
Redmi Note 15 5G में 108MP कैमरा होगा।
Xiaomi भारत में जल्द ही Redmi Note 15 5G को लॉन्च करने जा रहा है। हाल ही में टिप्सटर ने आगामी स्मार्टफोन की कीमत, रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का खुलासा कर दिया है। यह फोन बिक्री के लिए शाओमी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन के जरिए भारत में उपलब्ध होगा, इसकी पुष्टि पहले ही हो चुकी है। अमेजन पर माइक्रोसाइट से पता चला है कि इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा होगा। यहां हम आपको Redmi Note 15 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि भारत में Redmi Note 15 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये होगी। वहीं ग्लोबल वेरिएंट से तुलना करें तो Redmi Note 15 5G इसी महीने पोलैंड में लॉन्च हुआ था, जिसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत PLN 1,199 (लगभग 29,300 रुपये) है। ग्लोबल स्तर पर यह फोन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और मिस्ट पर्पल जैसे रंगों में भी उपलब्ध हैं।
🇮🇳 Exclusive ⚡
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 19, 2025
Redmi Note 15 Indian variant pricing is here:
• 8GB + 128GB 💰 ₹22,999
• 8GB + 256GB 💰 ₹24,999
The device will feature a 108MP main rear camera.
Last week, I also exclusively shared that alongside the Redmi Note 15, the Redmi Pad 2 5G would be launching in…
माइक्रोसाइट के अनुसार, Redmi Note 15 5G में 6.77 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स तक होगी। डिस्प्ले टीयूवी ट्रिपल आई केयर सर्टिफाइड है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड हायपर ओएस 2 पर काम करेगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैडग्रैन 6 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं धूल और पानी से बचाव के लिए आईपी 66 रेटिंग होगी।
Note 15 5G में 5520mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 45 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। औसतन यह बैटरी 1.6 दिनों तक चल सकती है। वहीं यह बैटरी 5 साल की बैटरी लाइफ के साथ आती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 108 मास्टरपिक्सल हाई रेजोल्यूशन कैमरा होगा। यह कैमरा OIS के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, मल्टीफोकल पोट्रेट लीजेंड और डायनेमिक शॉट जैसे फीचर्स का सपोर्ट करेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vivo X200T में मिल सकती है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
Redmi Note 15 5G की कीमत हुई लॉन्च से पहले लीक, जानें कैसे होंगे फीचर्स
Apple की कमाई बढ़ाने की तगड़ी प्लानिंग, यूजर्स को अब दिखाई देंगे और ज्यादा Ads!
Realme Narzo 90 5G vs Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट