एक नए रेडमी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बीते हफ्ते जानकारी मिली थी कि यह पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। लेकिन अब Redmi के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने इन दावों को खारिज करते हुए वीबो पर जानकारी दी है कि रेडमी के इस फ्लैगशिप हैंडसेट में पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल नहीं होगा। अब तक किए गए दावों पर गौर करे तो ऐसा प्रतीत होता है कि स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर चलने वाला Redmi फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi Pro 2 के नाम से आ सकता है। यह फोन फुल-स्क्रीन डिज़ाइन वाला होगा।
Weibing ने शनिवार को एक वीबो यूज़र की बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए रेडमी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होने के
दावों को खारिज कर दिया।
याद रहे कि बीते हफ्ते वीबो पर एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल वाले हैंडसेट की झलक मिली थी। दावा किया गया था कि यह रेडमी ब्रांड का फ्लैगशिप हैंडसेट है। लीक हुई तस्वीर से मॉडल के नाम का तो पता नहीं चल पाया था। लेकिन साफ था कि यह मेटालिक बिल्ड और रेड रंग में आएगा।
फरवरी महीने लू विबिंग ने स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाले
Redmi फोन की पुष्टि की थी। Xiaomi के प्रमुख ली जून को इस महीने ही कथित मॉडल के साथ देखा गया था।
कंपनी में इस Redmi हैंडसेट को "855 Flagship" स्मार्टफोन के नाम से बुलाया जा रहा है। लेकिन इसे Redmi Pro 2 के नाम से लाए जाने की चर्चा है। सबसे पावरफुल प्रोसेसर के अलावा इस Redmi फ्लैगशिप हैंडसेट में कई दमदार फीचर दिए जाने की उम्मीद है।
यह तो साफ हो गया है कि यह रेडमी फ्लैगशिप स्मार्टफोन पॉप-अप कैमरे के साथ नहीं आएगा जो अब मिड-रेंज सेगमेंट के कई वीवो फोन का हिस्सा है।