Redmi A4 5G भारत में इसी महीने लॉन्च होने वाला है। एक हालिया इंटरव्यू में कंपनी के एक मुख्य कार्यकारी ने लॉन्च मंथ की पुष्टि की थी और अब, Xiaomi ने इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। Redmi A4 5G को अक्टूबर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 में दिखाया गया था और उस समय कंपनी ने कहा था कि अपकमिंग 5G स्मार्टफोन देश में 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च होगा। ऐसा माना जा रहा है कि Redmi A4 5G कंपनी की ओर से अब तक के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में शामिल हो सकता है। इसके Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट के साथ आने की पुष्टि हो गई है। अपकमिंग रेडमी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को भी लीक किया जा चुका है।
Redmi A4 5G India launch date, price, and specifications (expected)
Xiaomi India ने X पर एक
पोस्ट के जरिए Redmi A4 5G के भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होने की पुष्टि की। कंपनी ने इसके कलर ऑप्शन के साथ-साथ कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को भी टीज किया है। Redmi A4 5G को व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। जैसा कि हमने बताया, Xiaomi ने IMC 2024 में
कहा था कि यह भारत में 10,000 रुपये के अंदर लॉन्च होगा। वहीं, एक
लीक में दावा किया गया था कि लॉन्च ऑफर और बैंक डिस्काउंट के साथ Redmi A4 5G की भारत में कीमत 8,499 रुपये होने वाली है।
Redmi A4 5G की
माइक्रोसाइट को Xiaomi के इंडिया ऑनलाइन स्टोर और Amazon इंडिया पर
लाइव कर दिया गया है। यहां फोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को भी टीज किया गया है। Redmi A4 5G को Snapdragon 4s Gen 2 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस चिपसेट वाला यह दुनिया का पहला फोन बताया जा रहा है। आधिकारिक माइक्रोसाइट से पता चलता है कि फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्टेड 6.88-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा।
Xiaomi ने पुष्टि की है कि Redmi A4 5G में 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा। टीजर में डिजाइन से पता चलता है कि फोन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल होगा, जबकि फ्रंट कैमरा के लिए डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट होगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी दी गई है।
वहीं, लीक्स की मानें, तो हैंडसेट 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और Android 14-बेस्ड HyperOS 1.0 स्किन के साथ शिप होगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है। वहीं, लीक्स का कहना है कि इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल सकता है।