Redmi A4 5G India Price : शाओमी (Xiaomi) ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 (IMC) में Redmi A4 5G स्मार्टफोन को दिखाया था और कहा था कि फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी। अब स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट में फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें दावा किया गया है कि Redmi A4 5G के 4GB RAM + 128GB मॉडल को भारत में लॉन्च ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ 8,499 रुपये में लाया जाएगा। ऐसा होता है तो यह कंपनी के सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स में से एक होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, Redmi A4 5G में 6.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो एचडी प्लस रेजॉलूशन और 90 हर्त्ज रिफ्रेश रेट से पैक होगा। फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट होगा। इस प्रोसेसर के साथ Redmi A4 5G भारत में आए शुरुआती फोन्स में से एक होगा।
Snapdragon 4s Gen 2 को विशेष रूप से इसकी 5जी क्षमताओं के लिए पहचाना जाता है। बजट स्मार्टफोन्स के लिए इस चिपसेट को तैयार किया गया है।
रिपोर्ट कहती है कि फोन में 50MP का मेन रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसका अपर्चर f/1.8 है। यह साफ-सुथरी फोटोज लेने में मदद करेगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Redmi A4 5G रन करेगा लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर, जिस पर HyperOS 1.0 की स्किन होगी।
अन्य प्रमुख फीचर्स की बात करें तो फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की खूबियां भी होंगी।
फोन के दाम इसके पिछले मॉडल Redmi A3 4G से थोड़े ही ज्यादा होने वाले हैं, लेकिन 5जी डिवाइस तलाश रहे यूजर्स के लिए Redmi A4 5G एक बड़ा अपग्रेड होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि Redmi A4 5G को इस साल नवंबर से खरीदा जा सकेगा।