Redmi 20X स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन चीन में Redmi 10X 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च होगा, जो कि चीन में पिछले साल मई में लॉन्च हुआ था। एक टिप्स्टर द्वारा चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक पोस्टर साझा किया गया है जिसमें कथित रेडमी 20एक्स स्मार्टफोन की कीमत, कुछ स्पेसिफिकेशन और कॉन्फिग्रेशन की जानकारी दी गई है। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि फोन का डिज़ाइन और कलर ऑप्शन बिल्कुल
Redmi Note 10 सीरीज़ की तरह ही हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि रेडमी 20एक्स फोन रेडमी नोट 10 5जी के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में पेश किया जा सकता है, जो कि मार्च महीने में ग्लोबली लॉन्च हो चुका है।
Redmi 20X price, colours, configuration (expected)
Pseudonym Engage in the Emperor (अनुवाद) नामक टिप्सटर ने
वीबो पर पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में
Redmi 20X नाम का फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ स्थित है। इस कॉन्फिग्रेशन की कीमत CNY 999 (लगभग 11,200 रुपये) हो सकती है और इसमें ब्लू, ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन आएगा।
फोन में 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। प्रतीत होता है कि फोन में तीन कैमरा सेंसर रियर पैनल पर दिए जाएंगे। कुल मिलाकर फोन का डिज़ाइन
Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन से मेल खाता है। यहां तक कि हो सकता है कि टिप्सटर द्वारा साझा किया गया पोस्टर रेडमी नोट 10 5जी का ही हो सकता है, Mi Update Philippines नाम के ट्विटर अकांउट ने
उल्लेख किया है कि यह पोस्टर फोटोशॉप है।
हालांकि, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि Xiaomi रेडमी 20एक्स को रेडमी नोट 10 5जी फोन के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इससे पहले
Redmi 10X 4G फोन को चीनी मार्केट के लिए
Redmi Note 9 के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च किया था। पोस्टर में साझा की गई कीमत 4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की है, जो कि रेडमी नोट 10 5जी का टॉप-टायर मॉडल था। ऐसे में संकेत मिलते हैं कि फोन के बेस मॉडल रेडमी 20एक्स की कीमत और भी सस्ती हो सकती है
Redmi 20X specifications (expected)
यदि रेडमी 20एक्स फोन असल में रेडमी नोट 10 5जी का रीब्रांडेड वर्ज़न हो तो, इस फोन में भी 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, इसमें 48 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। रेडमी 20एक्स फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसके साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा।
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)