Realme ने पहले ही ऐलान किया था कि लॉन्च के बाद से अब तक उसके पास 40 लाख से ज़्यादा यूज़र हो गए हैं। इस कीर्तिमान का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने बीते हफ्ते Realme Yo Days सेल का ऐलान किया। सेल का आगाज़ सोमवार, 07 जनवरी को हो गया। यह 9 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान Realme U1 Fiery Gold एडिशन की पहली सेल आयोजित होगी। Realme Buds को भी पहली बार बेचा जाएगा। रियलमी ब्रांड की इस सेल में टेक बैकपैक मात्र 1 रुपये में भी बेचा जाएगा। सेल में Realme 2, Realme 2 Pro और Realme C1 को भी उपलब्ध कराया जाएगा।
कंपनी का लेटेस्ट फोन Realme U1 है। इस फोन का एंबिशियस ब्लैक और ब्रेव ब्लू कलर वेरिएंट अब तक बिकता रहा है। लेकिन नए साल में हैंडसेट को फियरी गोल्ड एडिशन में उपलब्ध करा दिया गया है। रियलमी यो डेज़ सेल में
Realme U1 Fiery Gold वर्ज़न की पहली सेल आयोजित होगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि 7 जनवरी से 9 जनवरी तक रियलमी यू1 ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को मुफ्त में रियलमी बड्स दिया जाएगा।
रियलमी यू1 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसका 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में बेचा जाएगा। Realme U1 कंपनी की नई यू सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है जिसे फोटोग्राफी के दीवानों के लिए बनाया गया है। यह मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन भी है।
Realme Buds को भी पहली बार बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 499 रुपये है। इस ईयरफोन को रियलमी यू1 के साथ ही लॉन्च किया गया था। यह ईयरबड्स सिर्फ ब्लैक रंग में उपलब्ध है।
Realme C1, Realme 2 और Realme 2 Pro भी सेल का हिस्सा हैं।
Realme 2 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है और इस फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,990 रुपये में बेचा जाता है। यह स्मार्टफोन डायमंड ब्लू, डायमंड रेड और डायमंड ब्लैक रंग में बेचा जाता है। अहम खासियतों की बात करें तो Realme 2 डिस्प्ले नॉच, डुअल कैमरा सेटअप, डायमंड कट ग्रेडिएंट डिज़ाइन और 4,230 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
Realme 2 Pro को भी सेल में लिस्ट किया गया है। इस फोन की कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। इस फोन का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट भी है। इन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 15,990 रुपये और 17,990 रुपये है। स्मार्टफोन ब्लैक सी, ब्लू ओसियन और आइस लेक रंग में मिलता है। अहम खासियतों की बात करें तो यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, ड्यूड्रॉप डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।
Realme C1 का सिर्फ 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। इसकी कीमत 7,499 रुपये से शुरू होती है। यह स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 4,230 एमएएच बैटरी और डिस्प्ले नॉच के साथ आता है।
सेल के दौरान 2,399 रुपये वाले Realme Tech Backpack को 1 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सेल के दौरान करीब 100 बैकपैक सिर्फ 1 रुपये में बेचे जाएंगे। 100 बैकपैक खत्म होते ही कीमत एक बार फिर 2,399 रुपये हो जाएगी।