Realme X2 Pro, Redmi K20 Pro और OnePlus 7T में कौन बेहतर?

Realme X2 Pro vs Redmi K20 Pro vs OnePlus 7T: कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर रियलमी एक्स2 प्रो, रेडमी के20 प्रो और वनप्लस 7टी में कौन बेहतर है, आइए जानते हैं...

Realme X2 Pro, Redmi K20 Pro और OnePlus 7T में कौन बेहतर?

Realme X2 Pro, Redmi K20 Pro और OnePlus 7T में कौन बेहतर?

विज्ञापन
Realme X2 Pro vs Redmi K20 Pro vs OnePlus 7T: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी एक्स2 प्रो को लॉन्च कर दिया है। Realme X2 Pro की अहम खासियतों की बात करें तो हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी एक्स2 प्रो के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे हैं। मार्केट में रियलमी एक्स2 प्रो की सीधी भिड़ंत Redmi K20 Pro और OnePlus 7T स्मार्टफोन से होगी। कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Realme X2 Pro, रेडमी के20 प्रो और वनप्लस 7टी में कौन बेहतर है, आइए जानते हैं...
 

Realme X2 Pro vs Redmi K20 Pro vs OnePlus 7T Price

रियलमी एक्स2 प्रो को हाल ही में चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है और इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 27,200 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (लगभग 29,200 रुपये) और 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 33,200 रुपये) है।

भारत में रियलमी ब्रांड के इस हैंडसेट की कीमत क्या होगी फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है। तीनों ही वेरिएंट ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आते हैं, कलर वेरिएंट की बात करें तो हैंडसेट ब्लू और व्हाइट दो रंग में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- Realme 5 Pro, Realme X, Realme C2 सहित कई Realme फोन पर हैं ऑफर्स

रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये, वहीं इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये में बेचा जाता है। Redmi K20 Pro के तीन कलर वेरिएंट हैं- कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू।

यह भी पढ़ें-  Redmi Note 7 Pro, Redmi K20, Redmi 7A समेत कई Xiaomi फोन पर हैं ऑफर्स


भारत में वनप्लस 7टी की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन फ्रॉस्टेड सिल्वर और ग्लेसियर ब्लू रंग में मिलेगा।
 

Realme X2 Pro बनाम Redmi K20 Pro बनाम OnePlus 7T: डिस्प्ले

रियलमी एक्स2 प्रो में 6.5 इंच का फुल-एचडी (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 135 हर्ट्ज है। डिस्प्ले पैनल डीसी डिमिंग 2.0 तकनीक सपोर्ट के साथ आता है।

वहीं, Redmi K20 Pro में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट से लैस है। OnePlus 7T में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले इस फोन की पिक्सल डेनसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच है।

 

Realme X2 Pro vs Redmi K20 Pro vs OnePlus 7T: प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी एक्स2 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम है। Realme X2 Pro में 64 जीबी (डुअल-चैनल यूएफएस 2.1), 128 जीबी (यूएफएस 3.0) और 256 जीबी (यूएफएस 3.0) स्टोरेज है। वहीं, दूसरी ओर रेडमी के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

वनप्लस 7टी की बात करें तो हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, एड्रेनो 640 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम है। OnePlus 7T की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी या 256 जीबी। वनप्लस के पुराने हैंडसेट की तरह इस फोन में भी कोई माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है।
 

Realme X2 Pro बनाम Redmi K20 Pro बनाम OnePlus 7T: कैमरा सेटअप

रियलमी एक्स2 प्रो के बैक पैनल में चार रियर कैमरे हैं, 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है।

Redmi ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो Sony आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वनप्लस 7टी तीन रियर कैमरों से लैस है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 1.6 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। OnePlus 7T में फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है। सेल्फी कैमरा एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश, फेस रीटचिंग और टाइम-लैप्स जैसे फीचर के साथ आता है।
 

Realme X2 Pro vs Redmi K20 Pro vs OnePlus 7T: बैटरी क्षमता

रियलमी ब्रांड के इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 50 वॉट सुपर वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। यह टेक्नोलॉजी फोन को केवल 35 मिनट में पूरा चार्ज कर देती है। रेडमी के20 प्रो में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। वनप्लस 7टी में 3,800 एमएएच की बैटरी है। यह वार्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

रियलमी एक्स2 प्रो बनाम वनप्लस 7टी बनाम शाओमी रेडमी के20 प्रो

  रियलमी एक्स2 प्रो वनप्लस 7टी शाओमी रेडमी के20 प्रो
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.506.556.39
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल1080x2400 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो20:9-19:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-402403
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
रैम8 जीबी8 जीबी8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी128 जीबी256 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजनहींनहींनहीं
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट-नहींनहीं
कैमरा
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल (f/1.8) + 13-मेगापिक्सल (f/2.5) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल48-मेगापिक्सल (f/1.6, 0.8-micron) + 16-मेगापिक्सल (f/2.2) + 12-मेगापिक्सल (f/2.2)48-मेगापिक्सल (f/1.75, 1.6-micron) + 13-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.12-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.12-micron)
रियर ऑटोफोकसहांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसपीडीएएफ और लेज़र ऑटोफोकस
रियर फ्लैशहांदोहरी एलईडीएलईडी
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल (f/2.0)16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.0-micron)20-मेगापिक्सल (f/2.2, 0.8-micron)
फ्रंट ऑटोफोकस-नहीं-
फ्रंट फ्लैश-नहीं-
पॉप-अप कैमरा--हां
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनColorOS 6.1OxygenOS 10MIUI 10
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 एसी
ब्लूटूथहांहांहां
एनएफसीहांहां-
यूएसबी टाइप सीहांहांहां
सिम की संख्या222
इंफ्रारेड डायरेक्ट-नहीं-
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी-हांहां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां-
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां-
सेंसर
फेस अनलॉकहांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां-
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहां
बैरोमीटर--हां
टेंप्रेचर सेंसर--हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Realme X2 Pro, Redmi K20 Pro, OnePlus 7T, Realme, Redmi, Xiaomi, OnePlus

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Prime Gaming: Amazon दे रहा है Fallout 76 गेम को फ्री में खेलने का मौका, ऐसे करें डाउनलोड
  2. itel S24, itel T11 Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Xiaomi ने लॉन्च किया मोबाइल से कंट्रोल होने वाला स्मार्ट वाटर हीटर, इसमें एंटीबैक्टीरियल टेक्नोलॉजी भी मिलती है
  4. टाटा मोटर्स की तमिलनाडु की फैक्टरी में बनेंगी JLR की लग्जरी कारें!
  5. Elon Musk के विजिट से पहले भारत की नई EV पॉलिसी पर मीटिंग में शामिल हुई Tesla  
  6. चीन ने WhatsApp और Threads को Apple App Store से हटाया, जानें कारण
  7. 6000mAh की बड़ी बैटरी, 44W चार्जिंग वाला Vivo Y200i 5G कल होगा लॉन्च, जानें प्राइस, फीचर्स सबकुछ
  8. सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में की 80 लाख टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग
  9. Honor X9b 5G पर बंपर छूट, Rs 18,999 में खरीदें! Amazon पर ऐसे मिलेगी डील
  10. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 61,000 डॉलर से ज्यादा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »