स्मार्टफोन पर जीएसटी बढ़ जाने के कारण Realme ने भारत में अपने स्मार्टफोन की कीमतों में बदलाव करने का फैसला किया है। इस बदलाव के बाद Realme पोर्टफोलियो के लेटेस्ट स्मार्टफोन सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं। उदाहरण के तौर पर Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन 1,000 रुपये महंगे हो गए हैं। याद रहे कि भारतीय सरकार ने हाल ही में स्मार्टफोन पर जीएसटी को 12 प्रतिशत के बढ़ाकर 18 फीसदी करने का फैसला किया था। नई जीएसटी दर 1 अप्रैल 2020 से लागू हो गई है। इस बाबत Apple, Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों ने अपने फोन के दाम में बदलाव कर दिया है।
Realme 6 की कीमत भारत में अब
13,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी मॉडल का है। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट का दाम 15,999 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ,
Realme 6 Pro का दाम अब भारत में
17,999 रुपये से शुरू होता है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Realme का कहना है कि 2018 की दूसरी छमाही के बाद उसने पहली बार अपने फोन के दाम बढ़ाए हैं।
जनवरी में लॉन्च किए गए
Realme 5i की
कीमत में भी बदलाव हआ है। अब इसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। दाम में बढ़ोतरी 1,000 रुपये की है। दूसरी तरफ,
Realme C3 के दाम में सिर्फ 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इसकी कीमत 7,499 रुपये से शुरू होती है। Realme X2 के दाम में 1,000 रुपये का बदलाव किया गया है, लेकिन
Realme X2 Pro अपनी पुरानी कीमत में बिकता रहेगा। रियलमी ने अपने
Realme X2 Pro Master Edition के दाम को 2,000 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है। यह अभी 36,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं,
Realme 5,
Realme 5s,
Realme 5 Pro,
Realme X और
Realme XT जैसे फोन भी 1,000 रुपये महंगे हो गए हैं।