Realme Neo 8 में 8,000mAh की बैटरी होगी। इस सेगमेंट में यह सबसे अधिक बैटरी कैपेसिटी वाले स्मार्टफोन्स में शामिल होगा
यह Realme Neo 7 की जगह ले सकता है
बड़ी हैंडसेट कंपनियों में शामिल Realme का नया स्मार्टफोन कल (20 जनवरी) को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और बैटरी की कैपेसिटी की जानकारी दी है। इसमें मल्टीमीडिया और गेमिंग के लिए X-एक्सिस लीनियर मोटर और सुपर-लीनियर स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया जाएगा। यह Realme Neo 7 की जगह ले सकता है।
एक मीडिया रिपोर्ट में कंपनी के हवाले से बताया गया है कि Realme Neo 8 में 8,000mAh की बैटरी होगी। इस सेगमेंट में यह सबसे अधिक बैटरी कैपेसिटी वाले स्मार्टफोन्स में शामिल होगा। हालांकि, कंपनी ने इसकी चार्जिंग स्पीड का खुलासा नहीं किया है। Realme Neo 8 को 20 जनवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की बैटरी 80 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में स्क्रैच रेजिस्टेंस के लिए क्रिस्टल आर्मर ग्लास होगा। इस स्मार्टफोन में गेमिंग और मल्टीमीडिया को बेहतर बनाने के लिए X-एक्सिस लीनियर मोटर और सुपर-लीनियर स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे।
इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि Realme Neo 8 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 5 हो सकता है। इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को भारत और अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में Realme GT 8 के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। Realme Neo 8 की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।
पिछले वर्ष Realme Neo 7 SE को पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K फ्लैट गेमिंग डिस्प्ले 120 Hz के LTPO रिफ्रेश रेट, 360 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 6.000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। Realme Neo 7 SE में MediaTek Dimensity 8400 Max चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 16 GB RAM और 512 GB तक की स्टोरेज है। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 7,000 mAh की बैटरी 80 W स्मार्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें