• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G भारत में MediaTek प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत और फीचर्स

Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G भारत में MediaTek प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत और फीचर्स

Realme Narzo 70x 5G में 6.72 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है।

Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G भारत में MediaTek प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत और फीचर्स

Photo Credit: Realme

Realme Narzo 70x 5G में 6.72 इंच की LCD डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Realme Narzo 70 5G में 6.67 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है।
  • Realme Narzo 70x 5G में 6.72 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है।
  • Realme Narzo 70 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
विज्ञापन
Realme ने भारत में आज यानी कि 24 अप्रैल को Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G को लॉन्च कर दिया है। नए 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Pro 5G के साथ उपलब्ध होंगे। Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G में MediaTek Dimensity चिपसेट दिया गया है। फोन धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग से लैस हैं। दोनों फोन 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। यहां हम आपको Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Realme Narzo 70 5G, Realme Narzo 70x 5G Price, Availability


Realme Narzo 70 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। Realme Narzo 70x 5G के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह आज शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच शुरुआती बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। दोनों फोन Forest Green और Ice Blue में उपलब्ध हैं।


Realme Narzo 70 5G Specifications


Realme Narzo 70 5G में 6.67 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन 6nm MediaTek Dimensity 7050 5G SoC से लैस है। इसमें 6GB RAM और 8GB RAM है। वहीं डायनामिक रैम फीचर के साथ इस ऑनबोर्ड मेमोरी को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme Narzo 70 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Realme Narzo 70 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 स्किन पर काम करता है। Realme नए फोन के लिए 3 के सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा कर रहा है। 

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 शामिल हैं। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग है। Realme Narzo 70 5G में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी एक बार चार्ज करने पर 518 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है और चार्जिंग टेक्नोलॉजी डिवाइस को सिर्फ 61 मिनट में 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज करने का दावा किया जाता है।


Realme Narzo 70x 5G Specifications


Realme Narzo 70x 5G में 6.72 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। यह MediaTek Dimensity 6100+ SoC से लैस है। इसमें 6GB तक RAM और 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में और ऑडियो फीचर्स Realme Narzo 70 5G जैसे हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन IP54-रेटिंग के साथ आता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme Narzo 70x 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें बैटरी चेतावनी और चार्जिंग कंडीशन दिखाने वाला मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर है। इसमें 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 165.6 मिमी, चौड़ाई 76.1 मिमी, मोटाई 7.69 मिमी और वजन 188 ग्राम है। Realme Narzo 70x 5G में Realme Narzo 70 5G जैसे ही सिम और सॉफ्टवेयर स्पेसिफिकेशन मिलते हैं।
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  2. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  3. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  4. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  5. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  6. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  7. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  8. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  9. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  10. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »