Realme Narzo 70 सीरीज में कंपनी Narzo 70x, Narzo 70, और Narzo 70 Pro स्मार्टफोन पेश कर चुकी है। अब इसी सीरीज में एक और नया एडिशन जल्द होने वाला है। यह फोन Realme Narzo 70 Turbo 5G बताया जा रहा है जो जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। कथित तौर पर फोन के स्पेसिफिकेशंस जैसे रैम, स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं कैसा होगा Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन।
Realme Narzo 70 Turbo 5G फोन रियलमी की ओर से जल्द ही भारत में रिलीज किया जा सकता है। 91 मोबाइल्स ने
दावा किया है कि फोन के रैम, स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स जैसे स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। फोन का मॉडल नम्बर RMX5003 बताया गया है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन
Realme 13+ 5G का रिब्रांडेड मॉडल हो सकता है जो कि RMX5002 मॉडल नम्बर के साथ है।
Realme Narzo 70 Turbo 5G के स्पेसिफिकेशंस भी यहां रिवील किए गए हैं। फोन में रैम के लिए तीन वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं। जिसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज, और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा सकता है। फोन के कलर वेरिएंट्स के लिए कहा गया है कि यह पर्पल, येलो, और ग्रीन शेड्स में आ सकता है।
कैमरा की बात करें तो फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें EIS फीचर दिया जा सकता है। फ्रंट में इस फोन के अंदर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन की कीमत भारत में 25000 रुपये के आसपास हो सकती है। चूंकि फोन को Realme 13+ 5G का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है, तो अन्य स्पेसिफिकेशंस भी वैसे ही हो सकते हैं।
Realme 13+ 5G भारत में 29 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन में संभावित रूप से 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। यह Dimensity 7300 Energy चिपसेट से लैस हो सकता है। रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी, और 45W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा आ सकता है।