Realme Narzo 30A स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए सामने आए हैं। आपको बता दें, यह फोन भारत में 24 फरवरी को Realme Narzo 30 Pro 5G के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी नार्ज़ो 30ए पहले भी कई लीक्स का हिस्सा बन चुका है, जिसमें सामने आया था कि यह फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। रियलमी नार्ज़ो 30ए कथित रूप से रियर फिंगरप्रिंट से लैस होगा। दो फोन के अलावा, कंपनी Realme Buds Air 2 earbuds से भी इस दिन पर्दा उठाएगी।
Realme Narzo 30A स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX3171 के साथ
गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था। यह मॉडल नंबर रियलमी नार्ज़ो 30ए से जुड़ा माना जा रहा है। यह फोन मॉडल नंबर RMX3171 के साथ NBTC सर्टिफिकेशन और BIS सर्टिफिकेशन साइट पर
लिस्ट हो चुका है। गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें, तो यह लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर और मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz होगी। लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि फोन में 4 जीबी रैम मिलेगा और इसका सिंगल-कोर स्कोर 368 प्लाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 1,296 प्वाइंट्स होगा।
पुरानी
लीक्स में दावा किया गया है कि रियलमी नार्ज़ो 30ए फोन 6.5 इंच डिस्प्ले व वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच से लैस होगा। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी 13 मेगापिक्सल का होगा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। रियलमी नार्ज़ो 30ए फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जिसका साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ये फोन ब्लैक और लाइट कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है। जैसे कि हमने बताया फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।
रियलमी नार्ज़ो 30ए फोन एक बजट फोन होगा, जबकि Realme Narzo 30 Pro 5G को लेकर कहा जा रहा है कि यह प्रीमियम स्पेसिफिकेशन से लैस होगा। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5जी मीडियाटेक 800यू प्रोसेसर से लैस होगा, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले दिया जाएगा। आपको बता दें, यह लॉन्च
इवेंट बुधवार 24 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा।