Realme ने ब्लूटूथ स्पीकर, ईयरफोन और वॉच की लॉन्च, जानें कीमत

Realme Buds Wireless 2 की कीमत MYR 129 (लगभग 2,300 रुपये) है और इसमें दो Kandi Grey और Kandi Yellow कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलते हैं। इसकी सेल मलेशिया में Shopee.com के जरिए शुरू कर दी गई है।

Realme ने ब्लूटूथ स्पीकर, ईयरफोन और वॉच की लॉन्च, जानें कीमत
ख़ास बातें
  • Realme Watch 2 Pro की कीमत MYR 299 (लगभग 5,300 रुपये) है
  • Realme Buds Wireless 2 में मौजूद हैं 13.6mm ड्राइवर्स
  • Realme Pocket Bluetooth speaker में मिलेगा 3वॉट आउटपुट
विज्ञापन
Realme Watch 2 Pro, Realme Buds Wireless 2 और Realme Pocket Bluetooth speaker को मलेशिया में कंपनी के नए AIoT लाइनअप के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी वॉच 2 प्रो जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह मौजूदा Realme Watch 2 का ही अपग्रेड वर्ज़न है, जो कि मलेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। रियलमी बड्स वायरलेस 2 नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस ईयरफोन है, जो कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) प्रदान करते हैं। रियलमी पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर एक कॉम्पेक्ट वाटर-रसिस्टेंट स्पीकर है, जो कि 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
 

Realme Watch 2 Pro, Realme Buds Wireless 2, Realme Pocket price

Realme Watch 2 Pro की कीमत MYR 299 (लगभग 5,300 रुपये) है और इसमें मैटेलिक सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलते हैं, जबकि स्ट्रेप में ब्लैक और लाइट ग्रे कलर मौजूद हैं। इस वॉच की सेल 29 मई से मलेशिया में शुरू की जाएगी।

Realme Buds Wireless 2 की कीमत MYR 129 (लगभग 2,300 रुपये) है और इसमें दो Kandi Grey और Kandi Yellow कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलते हैं। इसकी सेल मलेशिया में Shopee.com के जरिए शुरू कर दी गई है।

Realme Pocket Bluetooth स्पीकर की कीमत MYR 79 (लगभग 1,400 रुपये) है और इसमें दो क्लासिक ब्लैक और क्लासिक डेसर्ट ग्रे कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलेंगे। फिलहाल, कंपनी ने इन ब्लूटूथ स्पीकर की उपलब्धता संबंधी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी सेल Shopee.com के जरिए जल्द ही शुरू की जा सकती है।

फिलहाल, Realme ने इन तीनों प्रोडक्ट की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
 

Realme Watch 2 Pro specifications, features

Realme Watch 2 Pro में 1.75 इंच का आयतकार टच कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 320x320 पिक्सल और अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसके अलावा, इसमें Realme Link ऐप के जरिए ब्लूटूथ वी5 कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। रियलमी वॉच 2 प्रो में 390mAh की बैटरी मौजूद है, जो कि सिंगल चार्ज पर 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग ऑन होने पर भी 14 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती है। साथ ही इसमें इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर और 90 स्पोर्ट्स मोड के साथ थ्री-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर मौजूद है।

यह हार्ट रेट, एक्सरसाइज़ हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सिजन मैज़रमेंट, स्लिप डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है। स्पोर्ट्स की बात करें, तो रियलमी वॉच 2 प्रो में  बास्केटबॉल, आउटडोर रनिंग, योगा, क्रिकेट, फुटबॉल, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग आदि शामिल हैं। स्मार्ट वॉच होने के नाते रियलमी वॉच 2 प्रो के जरिए आप नोटिफिकेशन, अलार्म, हेल्प मेडिटेशन, रिमाइंडर सेट करने जैसे काम भी कर सकते हैं। यह फो IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंट है, जिसका भार 40 ग्राम है।
 

Realme Buds Wireless 2 specifications, features

रियलमी बड्स वायरलेस 2 13.6mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स और ब्लूटूथ वी5 कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें LDAC Hi-Res, AAC और SBC audio codecs सपोर्ट मौजूद है। इस नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन में ANC और कॉल्स के लिए Vocplus AI Noise Cancellation फीचर किया गया है। इसके अलावा, यह IPX5 वाटर रसिस्टेंट है और इसमें मैग्नेटिक ईयरबड्स दिया गया है। इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड मौजूद है, जो कि बाहरी शोर को सुनने देता है। इसके अलावा, इसमें गेमिंग के लिए 88ms लो लैटेंसी दिया गया है।  

बैटरी लाइफ की बात करें, तो Realme का कहना है Buds Wireless 2 एनएनसी ऑन रहने पर भी 50 प्रतिशत वॉल्यूम के साथ 18 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। एनएनसी ऑफ होने पर बैटरी लाइफ 22 घंटे बढ़ जाती है। साथ ही यह ईयरबड्स 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं, और 10 मिनट की चार्जिंग पर इनका इस्तेमाल 12 घंटे किया जा सकता है।
 

Realme Pocket specifications, features

Realme Pocket स्पीकर ब्लूटूथ वी5 और AAC सपोर्ट के साथ आता है, जिसके साथ SBC codecs सपोर्ट भी मौजूद है। यह स्पीकर IPX5 वाटर रसिस्टेंस है। इसमें 3W ऑडियो आउटपुट दिया गया है, वहीं इसमें 600एमएएच की बैटरी मौजूद है। रियलमी का दावा है कि वॉल्यूम और ऑडियो कॉन्टेंट के आधार पर इसका इस्तेमाल 6 घंटे तक किया जा सकता है। रियलमी पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर को 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसका फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स 110Hz से 18,000Hz है। वहीं, इसका भार 113 ग्राम है और इसे यूअसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • Design / Comfort
  • Audio Quality
  • Battery Life
  • Value For Money
  • खूबियां
  • LDAC Bluetooth codec support
  • Functional ANC, app support, Google Fast Pair 
  • IPX5 water resistance
  • Punchy, aggressive sonic signature
  • Very good sound quality for the price
  • कमियां
  • Dated design, cables are a bit irritating
  • Average battery life
Headphone TypeIn-Ear
Microphoneहां
ConnectivityWireless
TypeEarphones
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
Speaker TypeMobile or Tablet or Laptop
Featuresब्लूटूथ
ConnectionWireless
Power Output3W
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric की बड़ी कामयाबी, 10 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग 
  2. Flipkart Big Billion Days Sale: Poco F7 5G का प्राइस 30,000 रुपये से कम, Poco X7, M7 सीरीज पर भारी डिस्काउंट
  3. Apple की iPhone 17 सीरीज की जोरदार डिमांड, प्री-ऑर्डर्स में iPhone 16 को पीछे छोड़ा
  4. Connect 2025 इवेंट से पहले Meta के स्क्रीन वाले नए Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेज आए नजर
  5. Vivo X300 में हो सकता है MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, Geekbench पर लिस्टिंग
  6. Indian Railway Train Ticket Rules Changed: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे टिकट बुकिंग के नियम, पहले 15 मिनट में बिना आधार नहीं कर पाएंगे टिकट बुक
  7. Thomson ने 50, 55 इंच डिस्प्ले के साथ JioTele OS QLED Smart TV लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  8. Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy S25 FE, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: Nothing Phone 3a Pro, X7 Pro 5G और CMF Phone 2 Pro पर डिस्काउंट
  10. WhatsApp से डाउनलोड करें Aadhar card, ये है आसान तरीका
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »