Realme Watch 2 Pro, Realme Buds Wireless 2 और Realme Pocket Bluetooth speaker को मलेशिया में कंपनी के नए AIoT लाइनअप के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी वॉच 2 प्रो जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह मौजूदा Realme Watch 2 का ही अपग्रेड वर्ज़न है, जो कि मलेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। रियलमी बड्स वायरलेस 2 नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस ईयरफोन है, जो कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) प्रदान करते हैं। रियलमी पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर एक कॉम्पेक्ट वाटर-रसिस्टेंट स्पीकर है, जो कि 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
Realme Watch 2 Pro, Realme Buds Wireless 2, Realme Pocket price
Realme Watch 2 Pro की कीमत MYR 299 (लगभग 5,300 रुपये) है और इसमें मैटेलिक सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलते हैं, जबकि स्ट्रेप में ब्लैक और लाइट ग्रे कलर मौजूद हैं। इस वॉच की सेल 29 मई से मलेशिया में शुरू की जाएगी।
Realme Buds Wireless 2 की कीमत MYR 129 (लगभग 2,300 रुपये) है और इसमें दो Kandi Grey और Kandi Yellow कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलते हैं। इसकी सेल मलेशिया में
Shopee.com के जरिए शुरू कर दी गई है।
Realme Pocket Bluetooth स्पीकर की कीमत MYR 79 (लगभग 1,400 रुपये) है और इसमें दो क्लासिक ब्लैक और क्लासिक डेसर्ट ग्रे कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलेंगे। फिलहाल, कंपनी ने इन ब्लूटूथ स्पीकर की उपलब्धता संबंधी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी सेल Shopee.com के जरिए जल्द ही शुरू की जा सकती है।
फिलहाल,
Realme ने इन तीनों प्रोडक्ट की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
Realme Watch 2 Pro specifications, features
Realme Watch 2 Pro में 1.75 इंच का आयतकार टच कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 320x320 पिक्सल और अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसके अलावा, इसमें Realme Link ऐप के जरिए ब्लूटूथ वी5 कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। रियलमी वॉच 2 प्रो में 390mAh की बैटरी मौजूद है, जो कि सिंगल चार्ज पर 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग ऑन होने पर भी 14 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती है। साथ ही इसमें इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर और 90 स्पोर्ट्स मोड के साथ थ्री-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर मौजूद है।
यह हार्ट रेट, एक्सरसाइज़ हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सिजन मैज़रमेंट, स्लिप डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है। स्पोर्ट्स की बात करें, तो रियलमी वॉच 2 प्रो में बास्केटबॉल, आउटडोर रनिंग, योगा, क्रिकेट, फुटबॉल, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग आदि शामिल हैं। स्मार्ट वॉच होने के नाते रियलमी वॉच 2 प्रो के जरिए आप नोटिफिकेशन, अलार्म, हेल्प मेडिटेशन, रिमाइंडर सेट करने जैसे काम भी कर सकते हैं। यह फो IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंट है, जिसका भार 40 ग्राम है।
Realme Buds Wireless 2 specifications, features
रियलमी बड्स वायरलेस 2 13.6mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स और ब्लूटूथ वी5 कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें LDAC Hi-Res, AAC और SBC audio codecs सपोर्ट मौजूद है। इस नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन में ANC और कॉल्स के लिए Vocplus AI Noise Cancellation फीचर किया गया है। इसके अलावा, यह IPX5 वाटर रसिस्टेंट है और इसमें मैग्नेटिक ईयरबड्स दिया गया है। इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड मौजूद है, जो कि बाहरी शोर को सुनने देता है। इसके अलावा, इसमें गेमिंग के लिए 88ms लो लैटेंसी दिया गया है।
बैटरी लाइफ की बात करें, तो Realme का कहना है Buds Wireless 2 एनएनसी ऑन रहने पर भी 50 प्रतिशत वॉल्यूम के साथ 18 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। एनएनसी ऑफ होने पर बैटरी लाइफ 22 घंटे बढ़ जाती है। साथ ही यह ईयरबड्स 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं, और 10 मिनट की चार्जिंग पर इनका इस्तेमाल 12 घंटे किया जा सकता है।
Realme Pocket specifications, features
Realme Pocket स्पीकर ब्लूटूथ वी5 और AAC सपोर्ट के साथ आता है, जिसके साथ SBC codecs सपोर्ट भी मौजूद है। यह स्पीकर IPX5 वाटर रसिस्टेंस है। इसमें 3W ऑडियो आउटपुट दिया गया है, वहीं इसमें 600एमएएच की बैटरी मौजूद है। रियलमी का दावा है कि वॉल्यूम और ऑडियो कॉन्टेंट के आधार पर इसका इस्तेमाल 6 घंटे तक किया जा सकता है। रियलमी पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर को 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसका फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स 110Hz से 18,000Hz है। वहीं, इसका भार 113 ग्राम है और इसे यूअसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।