Realme ग्लोबल मार्केट में एक नया सी-सीरीज स्मार्टफोन Realme C67 5G लेकर आ रही है। आगामी फोन पहले ही यूएई के TDRA सर्टिफिकेशन पर नजर आ चुका है और इस महीने भारत में लॉन्च होने की संभावना है। यहां हम आपको Realme C67 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
टिप्सटर मुकुल शर्मा की पिछली रिपोर्ट के
अनुसार, Realme C67 इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने वाला है। इसके अलावा टिपस्टर ने C67 5G की रिटेल बॉक्स फोटो भी साझा की है, जिससे सुझाव मिलता है कि ब्रांड जल्द ही इसे लॉन्च करने वाला है।
Realme C67 5G स्मार्टफोन 12,000 रुपये और 15,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसके चलते यह एक किफायती 5G स्मार्टफोन हो जाएगा। इस समय फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, अफवाहों से पता चलता है कि यह 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज में आ सकता है। ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आ सकती हैं। इसके अलावा Realme चीन में 7 दिसंबर को Realme GT5 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है।
आगामी
Realme GT5 Pro एडवांस Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, LPDDR5x RAM, UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आने वाला है। आगामी फोन में एक बड़ी 12000mm² हीट डिसिपेशन यूनिट मिल सकती है। ब्रांड फोन में नया सोनी LYT-808 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा ला सकता है। खास बात यह है कि आज लॉन्च होने वाले OnePlus 12 में भी यही कैमरा सेंसर शामिल होगा।