• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Realme C67 के 4G वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, 14 दिसंबर को लॉन्च होना है 5G मॉडल

Realme C67 के 4G वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, 14 दिसंबर को लॉन्च होना है 5G मॉडल

Realme C67 के 4G वेरिएंट में टॉप पर एक सेंटर होल-पंच कटआउट के साथ एक IPS LCD डिस्प्ले है। इसमें फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।

Realme C67 के 4G वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, 14 दिसंबर को लॉन्च होना है 5G मॉडल
ख़ास बातें
  • 14 दिसंबर को भारत में Realme C67 5G को लॉन्च किया जाना है
  • लेटेस्ट लीक में 4G वेरिएंट के इंडोनेशिया में लॉन्च होने की जानकारी मिली
  • स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के साथ कीमत का भी मिला हिंट
विज्ञापन
Realme C67 5G के भारत में 14 दिसंबर को लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। कंपनी ने फोन का डिजाइन और रंग को टीज किया है। यह एक बजट पेशकश होने की उम्मीद है और संभवतः Xiaomi के Redmi 13C 5G के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा, जिसे 6 दिसंबर को देश में लॉन्च किया गया था। जैसे-जैसे Realme C67 5G की लॉन्च डेट करीब आ रही है, इसे लेकर नई जनकारियां समाने आ रही हैं। अब एक लेटेस्ट लीक आया है जिसमें Realme C67 के 4G वेरिएंट के मुख्य स्पेसिफिकेशन बताए गए हैं।

Facebook यूजर रॉबी ने अफवाह वाले Realme C67 4G वेरिएंट की लीक हुई प्रोमोशनल फोटोज और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। फोन को उसी लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन में देखा गया है, जिसे 5G वेरिएंट में आधिकारिक तौर पर टीज किया जा चुका है, लेकिन रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन अलग प्रतीत होता है। जबकि Realme C67 5G थोड़ा उभरे हुए गोलाकार कैमरा आइलैंड के साथ दिखाई आएगा, Realme C67 4G में दो लेंस यूनिट एक ओवल शेप मॉड्यूल के अंदर वर्टिकली फिट किए गए हैं।
 

कहा जा रहा है कि Realme C67 के 4G वेरिएंट में टॉप पर एक सेंटर होल-पंच कटआउट के साथ एक IPS LCD डिस्प्ले है। इसमें फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, यह भी खबर है कि फोन 6nm Qualcomm Snapdragon 685 चिपसेट पर काम करेगा, जिसके साथ 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक eMMC या UFS ऑनबोर्ड स्टोरेज जुड़े होंगे।

लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, Realme C67 4G को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत IDR 2,000,000 (लगभग 10,700 रुपये) के आसपास होने की संभावना है और यह दो वेरिएंट - 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में उपलब्ध होगा। हैंडसेट 108-मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HM6 प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेंसर से लैस हो सकता है।

लीक से पता चलता है कि Realme C67 4G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। हैंडसेट Android 14-आधारित Realme UI के साथ भी शिप हो सकता है। इसमें मिनी कैप्सूल 2.0, डुअल स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक दिए जाने की उम्मीद है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और NFC कनेक्टिविटी सपोर्ट होने की बात कही गई है। यह धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग के साथ आ सकता है। लीक के मुताबिक हैंडसेट की मोटाई 7.9mm हो सकती है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  2. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
  3. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  4. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  5. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  6. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  7. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  8. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  9. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »