Realme C25 स्मार्टफोन को मंगलवार को कंपनी की किफायती C सीरीज़ के लेटेस्ट मॉडल के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह रियलमी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जो कि वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी सी25 फोन में दो कलर ऑप्शन मौजूद है। इसके अलावा इसमें 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। यह फोन Realme UI 2.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आता है। रियलमी सी25 फोन Realme C21 का अपग्रेड वर्ज़न है, जो कि मलेशिया में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुआ था। रियलनी सी25 और रियलमी सी21 दोनों को ग्लोबल मार्केट में पेश करना रहता है।
Realme C25 price, availability details
Realme C25 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,299,000 (लगभग 11,500 रुपये) है। यह फोन 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में भी आया है, हालांकि इसकी कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। इसके अलावा, फोन इंडोनेशिया तक सीमित है, जिसकी सेल 27 मार्च से शुरू होगी।
Realme C25 के साथ कंपनी ने
Realme C21 को भी इंडोनेशिया में पेश किया है। इससे पहले इसे मलेशिया में पेश किया गया था।
Realme C25 specifications
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी सी25 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ (1720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ ARM Mali-G52 जीपीयू और 4GB की LPDDR4x रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 लेंस के साथ मौजूद है।
फोन की स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है, जिसके साथ माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4G एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
रियलमी सी25 फोन में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 164.5x75.9x9.6mm है और भार 209 ग्राम।