Realme C15 को जल्द ही कंपनी के बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च करने वाली है, जो कि किफायती कीमतों पर अच्छा हार्डवेयर प्रदान करेगा। इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका यह स्मार्टफोन भारत में अपनी एंट्री 18 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे मारेगा। यह एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च होगा। इससे पहले, फोन को कंपनी के इंडिया सपोर्ट पेज पर देखा गया था और Realme ने हाल ही में अपनी इंडिया वेबसाइट के जरिए फोन को आधिकारिक तौर पर टीज़ किया था। Realme C15 के साथ, कंपनी इस इवेंट में Realme C12 को भी लॉन्च करेगी।
Realme C15 price in India (expected)
भारत में Realme C15 की कीमत संभवतः इंडोनेशिया में इसकी लॉन्च कीमत के समान होगी। इंडोनेशिया में फोन के 3 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 1,999,000 (लगभग 10,100 रुपये) है। इसके 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,199,000 (लगभग 11,100 रुपये) है। आखिर में इसका एक टॉप वेरिएंट भी है, जिसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत IDR 2,499,000 (लगभग 12,700 रुपये) है।
Realme C15 specifications (expected)
Realme C15 के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस भी इसके
इंडोनेशियन वर्ज़न की तरह ही होंगे। हाल ही में जारी किए गए
टीज़र से पता चलता है कि फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 18W क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी से लैस होगा। पहले की
लीक और रिपोर्ट के अनुसार, फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलेगा। यह 720x1,600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाले 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले से लैस हो सकता है।
Realme C15 के इंडोनेशियाई वर्ज़न में MediaTek Helio G35 चिपसेट मिलता है और भारतीय संस्करण में भी यही प्रोसेसर होने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल के सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2- मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 2-मेगापिक्सल के चौथे सेंसर के शामिल होने की संभावना है। सेल्फी के लिए, फोन 8-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आ सकता है। उम्मीद है कि फिंगरप्रिंट सेंसर को डिवाइस के पीछे रखा जाएगा।
जैसा कि हमने बताया कि कंपनी Realme C11 के अपग्रेड
Realme C12 को भी उसी दिन लॉन्च करने वाली है। यदि आप इस फोन के बारे में सब जानना चाहते हैं तो
यहां पढ़ें।