Realme C12 स्मार्टफोन की सेल आज भारत में पहली बार आयोजित की जाने वाली है। नया स्मार्टफोन चीनी टेक कंपनी द्वारा पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया है, जो कि Realme C11 का ही अपग्रेड वर्ज़न है। रियलमी सी12 स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है, जिसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme.com वेबसाइट पर शुरू होगी। रियलमी सी12 स्मार्टफोन के साथ-साथ Realme Buds Classic की भी सेल आज से ही शुरू होने जा रही है।
Realme C12 price in India, availability details
रियलमी सी12 की कीमत भारत में 8,999 रुपये है, यह दाम फोन के एक मात्र 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो
Realme C12 फोन आपको पावर ब्लू और पावर सिल्वर विकल्प में उपलब्ध होगा। वहीं, फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे
Flipkart और
Realme.com वेबसाइट पर शुरू होगी।
रियलमी सी12 के अलावा, Realme Buds Classic की भी सेल आज शुरू होने वाली है। रियलमी बड्स क्लासिक की सेल भी फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट पर आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
कीमत की बात करें, तो यह आपको महज 399 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
आपको बता दें, रियलमी सी12 और रियलमी बड्स क्लासिक दोनों ही पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किए गए थे। इनके साथ ही कंपनी ने Realme C15 को भी लॉन्च किया था। हालांकि, जहां रियलमी सी12 की बिक्री आज से शुरू हो रही है, वहीं रियलमी सी15 की सेल 27 अगस्त से शुरू होगी।
Realme C12 specifications
डुअल-सिम रियलमी सी12 हैंडसेट एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। यह 88.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज़ है। Realme C12 में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है। डिवाइस में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Realme C12 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। ब्यूटी मोड, एचडीआर, पनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट मोड, टाइम लैप्स, एचडीआर, स्लो मोशन और नाइटस्केप जैसे कैमरा मोड फोन का हिस्सा हैं। आगे की तरफ रियलमी सी12 में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Realme C12 की बैटरी 6,000 एमएएच की है। यह 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.5x75.9x9.8 मिलीमीटर और वज़न 209 ग्राम है। Realme C12 में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।