Realme 6i अमेरिकी FCC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किए जाने के बाद अब बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन RMX2040 मॉडल नंबर के साथ बेंचमार्क साइट पर लिस्ट हुआ है। ऑनलाइन लिस्टिंग से रियलमी 6आई के कुछ स्पेसिफिकेशन की ओर इशारा मिलता है। रियलमी 6आई के अलावा RMX2063 मॉडल नंबर वाला एक और Realme स्मार्टफोन गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। संभव है कि यह रियलमी 6 सीरीज़ का ही कोई वेरिएंट हो। कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में भी एक बेनाम रियलमी फोन होने का भी दावा किया गया है।
गीकबेंच पर
Realme हैंडसेट RMX2040 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह Realme 6i है। इस
लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी ज़िक्र है। लिस्टिंग में एंड्रॉयड 10 और MT6769V प्रोसेसर का ज़िक्र है। यह मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर हो सकता है। वहीं, इस फोन में 4 जीबी रैम है।
Realme ने अब तक रियलमी 6आई के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, गीकबेंच साइट से इसकी परफॉर्मेंस की ओर इशारा मिलता है। टेस्ट में रियलमी के इस हैंडसेट को सिंगल कोर टेस्ट में 345 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,293 का स्कोर मिला। इस लिस्टिंग में 11 मार्च की अपलोड तारीख बताई गई है।
गीकबेंच की तरह ही पिछले महीने सामने आई FCC की लिस्टिंग में भी रियलमी 6आई के कुछ स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र था। इस लिस्टिंग में भी फोन मॉडल नंबर RMX2040 के साथ लिस्ट था। इसके अनुसार फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और कलरओएस 7.0 होने का भी ज़िक्र था।
रियलमी 6आई के अलावा, गीकबेंच की वेबसाइट पर रियलमी का एक अन्य फोन RMX2063 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि यह फोन एंड्रॉयड 10 से लैस है। क्वालकॉम प्रोसेसर का तो ज़िक्र है, लेकिन नाम नहीं बताया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ बताई गई है। लिस्टिंग की मानें तो इस फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 570 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,683 प्वाइंट मिले।
यह पहली बार नहीं है जब हमें RMX2063 मॉडल नंबर के साथ एक रियलमी फोन के बारे में जानकारी मिली है। जनवरी में अमेरिका की FCC सर्टिफिकेशन साइट पर भी इस फोन का ज़िक्र था। पहले माना जा रहा था कि यह फोन
Realme 6 Pro का एक वेरिएंट होगा।
बता दें कि Realme ने अभी तक इन दोनों ही हैंडसेट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ऐसे में इन लिस्टिंग पर पूरी तरह से भरोसा करना गलत होगा।