Samsung Galaxy Buds 3 FE हुए लॉन्च: AI-बेस्ड फीचर्स, 30 घंटे का बैटरी बैकअप, जानें कीमत

Samsung Galaxy Buds 3 FE में Active Noise Cancellation (ANC) और Crystal Clear Call टेक्नोलॉजी दी गई है।

Samsung Galaxy Buds 3 FE हुए लॉन्च: AI-बेस्ड फीचर्स, 30 घंटे का बैटरी बैकअप, जानें कीमत

Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy Buds 3 FE की कीमत अमेरिका में $149.99 (लगभग 13,000 रुपये) है

ख़ास बातें
  • Galaxy Buds 3 FE लॉन्च, स्टेम डिजाइन और ANC सपोर्ट
  • 8.5 घंटे बैटरी, केस के साथ 30 घंटे तक बैकअप
  • कीमत $149.99 (करीब 13,000 रुपये), बिक्री 4 सितंबर से शुरू
विज्ञापन

Samsung ने अपने नए Galaxy Buds 3 FE को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। यह नए TWS ईयरबड्स कंपनी की Galaxy Buds 3 सीरीज का हिस्सा हैं और इनमें स्टेम डिजाइन के साथ कई अपग्रेड फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक ये ईयरबड्स बेहतर कॉल क्वालिटी, ANC और AI-आधारित स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें Google Gemini असिस्टेंट के लिए “Hey Google” वॉयस कमांड, लाइव ट्रांसलेशन, लिसनिंग मोड और कन्वर्सेशन मोड जैसे ऑप्शन हैं। कंपनी का कहना है कि ANC ऑफ रहने पर ये 8.5 घंटे का बैकअप देंगे, जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल 30 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।

कीमत और उपलब्धता की बात करें तो Samsung Galaxy Buds 3 FE की कीमत अमेरिका में $149.99 (लगभग 13,000 रुपये) रखी गई है। यह कीमत पिछले मॉडल से $50 ज्यादा है, जो $99.99 पर लॉन्च हुए थे। इन ईयरबड्स को 4 सितंबर से खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कलर ऑप्शन्स में Black और Gray शामिल हैं।

Samsung Galaxy Buds 3 FE में स्टेम बेस्ड डिजाइन दिया गया है, जो कंपनी के पिछले बीन-शेप डिजाइन से अलग है। हर ईयरबड का वजन 5 ग्राम है जबकि केस का वजन 41.8 ग्राम है। इसमें डायनमिक ड्राइवर लगाए गए हैं और कंट्रोल के लिए Blade पर पिंच इंटरैक्शन सपोर्ट मिलता है। यूजर्स स्वाइप जेस्चर के जरिए वॉल्यूम भी कंट्रोल कर सकते हैं।

इसमें क्रैडल पर डेडिकेटेड पेयरिंग बटन दिया गया है जिससे Galaxy डिवाइस के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है। इसके अलावा Auto Switch फीचर भी है, जो डिवाइस की ऑडियो एक्टिविटी को डिटेक्ट करके कनेक्शन शिफ्ट कर देता है।

Galaxy Buds 3 FE में Active Noise Cancellation (ANC) और Crystal Clear Call टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह टेक्नोलॉजी मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करती है, जिससे कॉल के दौरान यूजर की आवाज साफ सुनाई देती है और बैकग्राउंड नॉइज ब्लॉक हो जाता है।

AI फीचर्स की बात करें तो इसमें Google Gemini असिस्टेंट के लिए “Hey Google” वॉयस कमांड, लाइव ट्रांसलेशन, Listening Mode और Conversation Mode जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Samsung Galaxy Buds 3 FE ANC ऑफ रहने पर 8.5 घंटे का बैकअप देंगे, जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल 30 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं ANC ऑन होने पर बैटरी बैकअप घटकर 6 घंटे रह जाता है और चार्जिंग केस के साथ कुल 24 घंटे तक इस्तेमाल संभव है।

Samsung Galaxy Buds 3 FE की कीमत कितनी है?

इनकी कीमत $149.99 (लगभग 13,000 रुपये) रखी गई है।

Samsung Galaxy Buds 3 FE कब से उपलब्ध होंगे?

ये ईयरबड्स 4 सितंबर से ग्लोबल मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Samsung Galaxy Buds 3 FE में कौन सा डिजाइन दिया गया है?

इसमें स्टेम बेस्ड डिजाइन दिया गया है, जो पिछले बीन-शेप डिजाइन से अलग है।

Samsung Galaxy Buds 3 FE की बैटरी लाइफ कितनी है?

ANC ऑफ पर 8.5 घंटे और केस के साथ 30 घंटे, ANC ऑन पर 6 घंटे और केस के साथ 24 घंटे।

क्या Samsung Galaxy Buds 3 FE में AI फीचर्स मिलते हैं?

हां, इसमें Google Gemini असिस्टेंट, लाइव ट्रांसलेशन, Listening Mode और Conversation Mode जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Samsung Galaxy Buds 3 FE किन कलर ऑप्शन्स में मिलेंगे?

यह Black और Gray कलर में उपलब्ध होंगे।

Samsung Galaxy Buds 3 FE का वजन कितना है?

हर ईयरबड का वजन 5 ग्राम और चार्जिंग केस का वजन 41.8 ग्राम है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. गेमर्स के तो मजे आ जाएंगे! इस OnePlus फोन में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, डिटेल्स लीक
  2. Vivo V60 की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  3. Samsung Galaxy Buds 3 FE हुए लॉन्च: AI-बेस्ड फीचर्स, 30 घंटे का बैटरी बैकअप, जानें कीमत
  4. Airtel प्रीपेड यूजर्स की बल्ले-बल्ले! मिल रहा है Rs 714 का फ्री सब्सक्रिप्शन, कोई कंडीशन नहीं
  5. Redmi 15 5G भारत में लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा, वो भी बजट में!
  6. Redmi ने लॉन्च से पहले Note 15 Pro+ की डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग का किया खुलासा, यहां जानें
  7. OpenAI ने भारत में सबसे किफायती ChatGPT Go किया पेश, मिलेगी 10 गुना ज्यादा लिमिट
  8. Xiaomi, Redmi और POCO के इन 10 डिवाइसेज को 6 साल तक मिलेंगे अपडेट्स, यहां देखें फुल लिस्ट
  9. TCL 60 Ultra Nxtpaper: लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, मिलेगा 7.2 इंच का बड़ा डिस्प्ले
  10. Reliance Jio ने बंद कर दिए डेली 1GB डाटा वाले प्लान, अब यूजर्स की जेब पर पड़ेगा असर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »