Samsung Galaxy Buds 3 FE में Active Noise Cancellation (ANC) और Crystal Clear Call टेक्नोलॉजी दी गई है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy Buds 3 FE की कीमत अमेरिका में $149.99 (लगभग 13,000 रुपये) है
Samsung ने अपने नए Galaxy Buds 3 FE को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। यह नए TWS ईयरबड्स कंपनी की Galaxy Buds 3 सीरीज का हिस्सा हैं और इनमें स्टेम डिजाइन के साथ कई अपग्रेड फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक ये ईयरबड्स बेहतर कॉल क्वालिटी, ANC और AI-आधारित स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें Google Gemini असिस्टेंट के लिए “Hey Google” वॉयस कमांड, लाइव ट्रांसलेशन, लिसनिंग मोड और कन्वर्सेशन मोड जैसे ऑप्शन हैं। कंपनी का कहना है कि ANC ऑफ रहने पर ये 8.5 घंटे का बैकअप देंगे, जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल 30 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो Samsung Galaxy Buds 3 FE की कीमत अमेरिका में $149.99 (लगभग 13,000 रुपये) रखी गई है। यह कीमत पिछले मॉडल से $50 ज्यादा है, जो $99.99 पर लॉन्च हुए थे। इन ईयरबड्स को 4 सितंबर से खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कलर ऑप्शन्स में Black और Gray शामिल हैं।
Samsung Galaxy Buds 3 FE में स्टेम बेस्ड डिजाइन दिया गया है, जो कंपनी के पिछले बीन-शेप डिजाइन से अलग है। हर ईयरबड का वजन 5 ग्राम है जबकि केस का वजन 41.8 ग्राम है। इसमें डायनमिक ड्राइवर लगाए गए हैं और कंट्रोल के लिए Blade पर पिंच इंटरैक्शन सपोर्ट मिलता है। यूजर्स स्वाइप जेस्चर के जरिए वॉल्यूम भी कंट्रोल कर सकते हैं।
इसमें क्रैडल पर डेडिकेटेड पेयरिंग बटन दिया गया है जिससे Galaxy डिवाइस के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है। इसके अलावा Auto Switch फीचर भी है, जो डिवाइस की ऑडियो एक्टिविटी को डिटेक्ट करके कनेक्शन शिफ्ट कर देता है।
Galaxy Buds 3 FE में Active Noise Cancellation (ANC) और Crystal Clear Call टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह टेक्नोलॉजी मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करती है, जिससे कॉल के दौरान यूजर की आवाज साफ सुनाई देती है और बैकग्राउंड नॉइज ब्लॉक हो जाता है।
AI फीचर्स की बात करें तो इसमें Google Gemini असिस्टेंट के लिए “Hey Google” वॉयस कमांड, लाइव ट्रांसलेशन, Listening Mode और Conversation Mode जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Samsung Galaxy Buds 3 FE ANC ऑफ रहने पर 8.5 घंटे का बैकअप देंगे, जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल 30 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं ANC ऑन होने पर बैटरी बैकअप घटकर 6 घंटे रह जाता है और चार्जिंग केस के साथ कुल 24 घंटे तक इस्तेमाल संभव है।
इनकी कीमत $149.99 (लगभग 13,000 रुपये) रखी गई है।
ये ईयरबड्स 4 सितंबर से ग्लोबल मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
इसमें स्टेम बेस्ड डिजाइन दिया गया है, जो पिछले बीन-शेप डिजाइन से अलग है।
ANC ऑफ पर 8.5 घंटे और केस के साथ 30 घंटे, ANC ऑन पर 6 घंटे और केस के साथ 24 घंटे।
हां, इसमें Google Gemini असिस्टेंट, लाइव ट्रांसलेशन, Listening Mode और Conversation Mode जैसे फीचर्स शामिल हैं।
यह Black और Gray कलर में उपलब्ध होंगे।
हर ईयरबड का वजन 5 ग्राम और चार्जिंग केस का वजन 41.8 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन