Realme 3 और Realme 3i को नए सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए वाई-फाई कॉलिंग फीचर मिल गया है। फिलहाल, यह सुविधा केवल एयरटेल और जियो नेटववर्क पर ही उपलब्ध है। यह अपडेट ओवर द एयर मिलना शुरू हुआ है। दोनों ही रियलमी फोन को एक जैसा अपडेट वर्ज़न RMX1821EX_11.A.26 मिला है। चेंजलॉज में भी फर्क नहीं है। इस अपडेट के साथ Realme ने अपने इन दोनों फोन को मार्च 2020 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी दिया है। याद रहे कि रियलमी 3 और रियलमी 3आई पिछले साल लॉन्च हुए थे। दोनों ही फोन में एक प्रमुख अंतर था प्रोसेसर का। मीडियाटेक हीलियो पी70 की जगह रियलमी 3आई फोन मीडियाटेक हीलियो पी60 चिपसेट के साथ आया था।
Realme 3 और
Realme 3i को ज़ारी सॉफ्टवेयर अपडेट के चेंजलॉग में बताया गया है कि इस अपडेट में सिस्टम स्टेबिलिटी और बग्स फिक्स जैसे सुधार हुए हैं। लेकिन इसमें सबसे प्रमुख है एयरटेल और जियो पर वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट। इसका मतलब यह है कि रियलमी 3 और रियलमी 3आई यूज़र्स अब खराब नेटवर्क क्षेत्र में भी वाई-फाई की मदद से बेहतर कॉलिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। इस महीने की शुरुआत में
Realme 3 Pro को अपडेट के जरिए एयरटेल और जियो पर वॉयस वाई-फाई की सुविधा दी गई थी। पिछले हफ्ते यह सुविधा
Realme 2 Pro को मिली थी।
इसके अलावा, RMX1821EX_11.A.26 अपडेट अपने साथ फोन के लिए कोई बड़ा बदलाव लेकर नहीं आया है। अफसोस की बात है कि रियलमी 3 और रियलमी 3आई फोन एंड्रॉयड 9 पर ही काम करेंगे। रियलमी के मुताबिक, यह स्टेज रोल-आउट है। पहले इस अपडेट को सीमित यूज़र्स के लिए ज़ारी किया गया है। जब कंपनी को भरोसा हो जाएगा कि इसमें कोई कमी नहीं है तब इसे आने वाले दिनों में हर यूज़र तक पहुंचा दिया जाएगा।
संभव है कि यह ओटीए अपडेट अभी सभी लोगों तक नहीं पहुंचा हो। Realme 3 और Realme 3i यूज़र्स मैनुअली जाकर इस अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। रियलमी वेबसाइट पर यह अपडेट डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, जिसका साइज़ है 2.04 जीबी।