इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच 4R Comfort + AMOLED डिस्प्ले 4,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 2,160 Hz की PWM डिमिंग के साथ है
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme का Realme 15T जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। यह कंपनी की Realme 15 सीरीज का हिस्सा होगा। इस सीरीज में Realme 15 और Realme 15 Pro शामिल हैं। आगामी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी। इसका कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े AI Snap Mode और AI Landscape जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच 4R Comfort + AMOLED डिस्प्ले 4,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 2,160 Hz की PWM डिमिंग के साथ है।
Realme ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि Realme 15T को 2 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री देश में कंपनी के ई-स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए की जाएगी। इसे Flowing Silver, Silk Blue और Suit Titanium कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
कंपनी ने बताया है कि Realme 15T में फिंगरप्रिंट रेजिस्टेंट और एंटी-स्लिप फिनिश के लिए टेक्सचर्ड 4R डिजाइन और नैनो-स्केल माइक्रोक्रिस्टलाइन लिथोग्राफी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच 4R Comfort + AMOLED डिस्प्ले 4,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 2,160 Hz की PWM डिमिंग के साथ है। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए 6,050 sq mm AirFlow वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा। Realme 15T में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी। इसका कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े AI Snap Mode और AI Landscape जैसे फीचर्स मिलेंगे। हाल ही में एक लीक में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन को RAM और स्टोरेज के तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जएगा। इसका शुरुआती प्राइस लगभग 21,000 रुपये का हो सकता है।
Realme 15T मे 7,000 mAh की बैटरी वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10 W रिवर्स चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी को फुल चार्ज करने पर यह एक दिन से अधिक चलेगा और रात में 50 प्रतिशत तक चार्ज बचेगा। इस स्मार्टफोन की थिकनेस 7.79 mm और भार लगभग 181 ग्राम का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।