Realme MWC 2025 में पेश करने वाली है 6000mAh बैटरी वाले ये 2 मॉडल्स, ठंडे तापमान में बदलते हैं रंग
Realme MWC 2025 में पेश करने वाली है 6000mAh बैटरी वाले ये 2 मॉडल्स, ठंडे तापमान में बदलते हैं रंग
Realme 14 Pro 5G सीरीज Android 15-बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलती है। Pro मॉडल MediaTek Dimensity 7300-Energy चिपसेट से लैस है, जबकि Realme 14 Pro+ 5G मॉडल में Snapdragon 7s Gen 3 SoC दिया गया है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 4 फरवरी 2025 20:51 IST
Photo Credit: Realme
ख़ास बातें
Realme 14 Pro 5G सीरीज को यूरोप में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई है
सीरीज को MWC 2025 में पेश किया जाएगा
चीन और भारत में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं Realme 14 Pro 5G और Pro+ 5G
विज्ञापन
Realme 14 Pro 5G सीरीज अब ग्लोबल मार्केट में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने मंगलवार को इसके MWC 2025 में शिरकत करने की पुष्टि की। सीरीज को मार्च 3 से शुरू होने वाले दुनिये के सबसे बड़े टेक इवेंट में से एक मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में पेश किया जाएगा। कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि Realme 14 Pro 5G सीरीज यूरोप में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस सीरीज को पहले चीन में और पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। भारत में Realme 14 Pro 5G की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये और 14 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। Realme 14 Pro 5G सीरीज Android 15-बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलती है। Pro मॉडल MediaTek Dimensity 7300-Energy चिपसेट से लैस है, जबकि Realme 14 Pro+ 5G मॉडल में Snapdragon 7s Gen 3 SoC दिया गया है।
Realme के ग्लोबल X हैंडल ने मंगलवार, 4 फरवरी को एक पोस्ट के जरिए Realme 14 Pro 5G सीरीज के यूरोप में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की। कंपनी ने बताया कि इस सीरीज को MWC 2025 में लॉन्च किया जाएगा, जो 3 मार्च से 6 मार्च के बीच बार्सिलोना में आयोजित होना है। Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन सीरीज Pro और Pro+ मॉडल्स के साथ पिछले महीने भारत में लॉन्च हुई थी।
इस सीरीज की मुख्य खासियत इसका बैक पैनल है, जो कंपनी के अनुसार दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग पैनल है। यह ठंडे तापमान में रंग बदलता है और तापमान के नॉर्मल होने पर अपने मूल रंग में वापस आ जाता है। कंपनी इस सीरीज को अपनी परफॉर्मेंस, कैमरा क्वालिटी और डिजाइन के लिए मार्केट करती है। इसके अलावा, उम्मीद है कि कंपनी MWC में इस सीरीज के मॉडल्स में मौजूद वाटरप्रूफिंग क्षमता और AI-पावर्ड फीचर्स को भी शोकेस करेगी।
Realme 14 Pro+ 5G, Realme 14 Pro 5G specifications
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी