50MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले के साथ Realme 14 Pro 5G लॉन्च, कीमत 24,999 रुपये से शुरू

Realme ने भारत बाजार में 14 Pro 5G सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme 14 Pro 5G लॉन्च कर दिया है।

50MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले के साथ Realme 14 Pro 5G लॉन्च, कीमत 24,999 रुपये से शुरू

Photo Credit: Realme

Realme 14 Pro 5G में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Realme 14 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
  • Realme 14 Pro 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
  • Realme 14 Pro 5G में 6.7 इंच की Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
विज्ञापन
Realme ने भारत बाजार में 14 Pro 5G सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme 14 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। 14 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी और 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। आइए Realme 14 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Realme 14 Pro 5G Price


Realme 14 Pro 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Realme की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स साइट Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 23 जनवरी से उपलब्ध होगा। हालांकि, प्री-बुकिंग आज यानी कि 16 जनवरी से ही शुरू हो गई है। लॉन्च ऑफर के तहत बैंक ऑफर से 2,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है। 1 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल सकता है।


Realme 14 Pro 5G Specifications


Realme 14 Pro 5G में 6.7 इंच की Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2412×1080 पिक्सल,  120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है।  इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में Mali-G615 MC2 GPU के साथ 2.5GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300- Energy 4nm प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 256GB / 512GB (UFS 3.1) स्टोरेज के साथ 8GB LPDDR4X RAM दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूआई 6.0 पर काम करता है।  इस फोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा सेटअप के मामले में 14 Pro 5G के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रॉम कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 162.8 मिमी, चौड़ाई 74.9 मिमी, मोटाई 7.49 मिमी और वजन 181 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, ड्यूल फ्रीक्वेंसी जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी दिया गया है। यह फोन IP66+IP68+IP69 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus का 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी वाला फोन हुआ 16 हजार से भी सस्ता
  2. Infinix Smart 10 कल होगा भारत में लॉन्च, 5,000 mAh की बैटरी
  3. पाकिस्तान में एंट्री करेगी चाइनीज EV मेकर BYD, अगले वर्ष लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार!
  4. Realme 15 5G, 15 Pro 5G भारत में लॉन्च; इनमें है 12GB तक रैम और 7000mAh बैटरी, जानें कीमत
  5. अमेरिकी टेक कंपनियों में भारतीयों की एंट्री बैन? ट्रंप के इस बयान ने सबको हिला डाला
  6. Samsung के Galaxy S26 Ultra में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी
  7. Google के Pixel 10 Pro Fold में मिल सकता है बड़ा डिस्प्ले, नए कलर ऑप्शंस
  8. ChatGPT ने बचाई मेरी मां की जान, जब डॉक्टर हुए फेल तो AI ने पहचाना बीमारी का कारण: X पर महिला का दावा
  9. Zelio Gracy+ फेसलिफ्ट लॉन्च: फुल चार्ज में 130 Km की रेंज, चलाने के लिए नहीं चाहिए लाइसेंस, जानें कीमत
  10. iQOO Z10 Turbo Pro+ में मिल सकती है 8,000mAh की पावरफुल बैटरी 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »