Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 13 4G लॉन्च किया है। यह इंडोनेशिया में पेश किया गया है। सीरीज में इससे पहले
Realme 13 Pro और
Realme 13 Pro+ भी लॉन्च हो चुके हैं। नए Realme 13 4G के माध्यम से कंपनी ने इस सीरीज के फोन को अफॉर्डेबल प्राइस में लाने की कोशिश की है। फोन में OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट है।
Realme 13 4G price
Realme 13 4G को कंपनी ने इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। फोन की कीमत IDR 2,999,000 (लगभग 15 हजार रुपये) से शुरू होती है। बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। कलर वेरिएंट्स में स्काइलाइन ब्लू और पायोनीर ग्रीन का ऑप्शन दिया गया है। फोन को रियलमी की ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। सेल आज यानी 8 अगस्त से शुरू हो रही है।
Realme 13 4G specifications
Realme 13 4G में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है, और 180Hz का टच सैम्पलिंग रेट है। इसमें FHD प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में रेन वाटर टच फीचर भी है। यानी फोन का डिस्प्ले गीला होने पर भी काम करेगा।
डिवाइस को Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस किया गया है। जिसके साथ में 8 जीबी रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। यह 50 प्रतिशत तक केवल 19 मिनट में चार्ज हो सकता है, जबकि फुल चार्ज होने में इसे 47 मिनट का समय लगता है।
फोन Realme UI 5.0 पर रन करता है जो कि Android 14 आधारित OS है। गेमिंग आदि के लिए इसमें खास GT मोड भी दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा दिया गया है। इसमें Sony LYT-600 सेंसर लगा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में फोन 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा कैरी करता है। अन्य फीचर्स में डुअल बैंड वाइ-फाइ, स्टीरियो स्पीकर, और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।