Realme कथित तौर पर Realme 11 सीरीज स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। अगले महीने Realme 11 सीरीज मार्केट में दस्तक देने की उम्मीद है। हाल ही में Realme 11 Pro+ के कैमरा परफॉर्मेंस के बारे में खुलासा हुआ है। Realme चीन के मार्केटिंग डायरेक्टर जेसी ने 11 Pro+ से कैप्चर की गई चंद्रमा की एक फोटो शेयर की है। यहां हम आपको 11 Pro+ के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme चीन के मार्केटिंग डायरेक्टर जेसी ने Realme 11 Pro+ से कैप्चर की गई चंद्रमा की एक फोटो
साझा की है। जेसी द्वारा वीबो पर साझा की गई पोस्ट में कैमरा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि यह फोटो किस कैमरा से क्लिक की गई थी। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि यह एक टेलीफोटो मॉड्यूल से क्लिक की गई हो। कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 200 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HP3 होने की संभावना है।
Realme 11 Pro+ की अनुमानित कीमत
Realme 11 Pro+ की अनुमानित कीमत 30,000 रुपये के करीब होगी। Realme भारतीय बाजार में Realme 11 Pro+ को चीन में लॉन्च के बाद लेकर आएगी। रियलमी का आगामी फोन
Realme 10 Pro+ की जगह लेगा, जो कि भारतीय बाजार में (6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट) 24,999 रुपये में उपलब्ध है।
Realme 11 Pro+ के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Realme 11 Pro+ में 6.7 इंच की HD+ OLED या AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7000-सीरीज चिपसेट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। स्टोरेज के मामले में रियलमी के आगामी फोन में 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है, वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा।