रेज़र ब्रांड ने स्मार्टफोन मार्केट में कदम रख दिया है। कंपनी का पहला प्रोडक्ट गेमिंग के दीवानों के लिए है। इसे रेज़र फोन के नाम से जाना जाएगा। इसमें इस्तेमाल किया गया स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका मतलब है कि गेम खेलते वक्त स्क्रीन पर कुछ भी धीमा नहीं पड़ेगा। कंपनी रेज़र फोन के नए अल्ट्रामोशन डिस्प्ले का जमकर प्रचार भी कर रही है।
डिस्प्ले के अलावा नए Razer Phone में आगे की तरफ स्टीरियो स्पीकर दिए गये हैं। स्मार्टफोन में आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। पावर के लिए मौज़ूद है 4000 एमएएच की बैटरी।
रेज़र ब्रांड ने जब नेक्स्टबिट कंपनी का अधिग्रहण किया था, उस वक्त ही कंपनी द्वारा स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखने की संभावनाएं दिखने लगी थीं। इस कंपनी को क्लाउड स्टोरेज वाले नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है।
Razer Phone की कीमत और उपलब्धता
Razer Phone की कीमत 699 डॉलर (करीब 45,000 रुपये) है और इसकी बिक्री नवंबर महीने के आखिर में शुरू होगी। भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। रेज़र ब्रांड ने इस फोन का स्पेशल एडिशन वेरिएंट भी मार्केट में उतारा है। यह नियॉन ग्रीन कंपनी लोगो के साथ आएगा। स्टेंडर्ड मॉडल के पिछले हिस्से पर काले रंग का लोगो होगा।
Razer Phone के स्पेसिफिकेशन और फीचर
रेज़र फोन अपने सेगमेंट का पहला फोन है जो क्वालकॉम की नई क्विक चार्ज 4+ तकनीक को सपोर्ट करता है। नूबिया ज़ेड17 क्विक चार्ज 4+ के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन था। एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के साथ लॉन्च किया गया है। लेकिन 2018 की पहली तिमाही में एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट मिलेगा।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेज़र फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 5.72 इंच की IGZO एलसीडी अल्ट्रामोशन डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है। इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।
रेज़र फोन में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। इनमें से एक सेंसर एफ/1.75 अपर्चर और दूसरा एफ/2.6 अपर्चर वाला है। पिछले हिस्से पर डुअल टोन एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी मौज़ूद है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
रेज़र फोन के कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, 4जी और 3जी शामिल हैं। इसकी 4000 एमएएच की बैटरी क्विक चार्ज 4+ को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.5x77.7x8 मिलीमीटर और वज़न 197 ग्राम।