Razer Phone के बाद अब कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Razer Phone 2 को लॉन्च कर दिया है। रेज़र फोन 2 पिछले साल लॉन्च हुए रेज़र फोन का अपग्रेड वर्जन है।
रेज़र ब्रांड ने स्मार्टफोन मार्केट में कदम रख दिया है। कंपनी का पहला प्रोडक्ट गेमिंग के दीवानों के लिए है। इसे रेज़र फोन के नाम से जाना जाएगा। इसमें इस्तेमाल किया गया स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।