हमने सैकड़ों स्मार्टफोन रिव्यू किए हैं और हमें कुछ आम कमेंट जो हमेशा मिलते हैं वो थह हैं कि “Can it run PUBG?”। अब अधिकांश स्मार्टफोन में गेम को खेला जा सकता है लेकिन हो सकता है कि कुछ किफायती स्मार्टफोन में आपका अनुभव कुछ खास अच्छा ना रहे। Tencent Games ने हाल ही में एंटी-लेवल स्मार्टफोन को ध्यान में रखते हुए पबजी मोबाइल के लाइट वर्जन यानी PUBG Mobile Lite को लॉन्च किया है। पबजी मोबाइल लाइट का साइज़ केवल 491 एमबी है, ऐसे में यही आप किसी भी स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट भी खरीदते हैं तो आपको समस्या नहीं होगी। आइए अब आपको इस विषय में जानकारी मुहैया कराते हैं कि ऐसा कौन सा सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसमें पबजी मोबाइल लाइट को खेला जा सकता है, यह जानने के लिए हमने कुछ स्मार्टफोन की तुलना एक-दूसरे से की है।
एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में PUBG Mobile का अनुभव
फ्लैगशिप स्मार्टफोन में हाई सेटिंग पर भी PUBG Mobile खेलने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती लेकिन 10,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच आने वाले फोन में मीडियम सेटिंग पर गेम खेलनी पड़ती है। यदि आप इससे भी कम कीमत वाले फोन देखेंगे तो आप नोटिस करेंगे कि गेम लो सेटिंग्स पर चल रही है जैसे कि
Nokia 2.2 और
LG W30 में। हमने पाया कि गेमप्ले के दौरान फोन काफी धीमा हो जाता था जिस वज़ह से गेम खेलना मुश्किल लगता है।
PUBG Mobile Lite
लो-एंड वाले स्मार्टफोन पबजी मोबाइल लाइट को किस तरह से हैंडल करेंगे, इस बात का अंदाजा लगाने के लिए हमने लो-एंड स्मार्टफोन में दिए जाने वाले लोकप्रिय प्रोसेसर की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में नोकिया 2.2 है जो मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर, Realme C2 (
रिव्यू) है जो मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर,
Redmi Go है (
रिव्यू) जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और Redmi 7A (
रिव्यू) है जो स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट से लैस है।
इस लिस्ट में रेडमी गो मॉडल सबसे किफायती स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 4,499 रुपये है। यह एंड्रॉयड गो सॉफ्टवेयर पर चलता है और इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है। पबजी मोबाइल 2 जीबी स्टोरेज लेती है यदि इसकी तुलना पबजी मोबाइल लाइट से की जाए तो यह केवल 491 एमबी स्टोरेज ही लेती है। पबजी मोबाइल लाइट छोटी है और हमारे द्वारा टेस्ट किए सभी स्मार्टफोन में इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
Redmi Go फोन में PUBG Mobile Lite का अनुभव
हमें थोड़ी हैरानी हुई कि रेडमी गो भी आसानी से पबजी मोबाइल लाइट को लोड कर लेता है, भले ही यह लोड करने में थोड़ा अधिक समय लेता है। गेम को लोड होने में एक मिनट और 16 सेकेंड का समय लगा। पबजी मोबाइल लाइट में ग्राफिक्स सेटिंग्स को बदलने का कोई तरीका नहीं है, इसलिए गेम डिफॉल्ट सेटिंग पर चली। हमने नोटिस किया कि गेम थोड़ी अटक-अटक कर चल रही थी और डिवाइस पर कुछ टेक्स्चर भी पॉप-अप हुआ।
रेडमी गो पर पबजी मोबाइल लाइट चली और यह एक निराशाजनक अनुभव नहीं था। एक पूरा राउंड खेलने के बाद फोन थोड़ा गर्म हो गया लेकिन यह असहनीय नहीं था। 20 मिनट तक गेम खेलने के बाद 9 प्रतिशत बैटरी की खपत हुई। हम इस बात से खुश थे कि 4,499 रुपये वाले फोन में भी गेम को खेला जा सकता है और वो भी तब जब हैंडसेट में 1 जीबी रैम है।
Nokia 2.2 में PUBG Mobile Lite का अनुभव
नोकिया 2.2 में इस्तेमाल हुआ मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर इस प्राइस सेगमेंट में आम चिपसेट है। हमने जब स्मार्टफोन को रिव्यू किया था तो हमने फोन में पबजी मोबाइल को खेलकर देखा था और हमने पाया था कि यह डिफॉल्ट रूप से लो सेटिंग पर थी। इसके अलावा ऑडियो लैग भी था जिस वज़ह से गेम खेलने में थोड़ी समस्या हुई थी।
दूसरी ओर, नोकिया 2.2 में पबजी मोबाइल लाइट खेलने पर कोई समस्या नहीं हुई। बिना किसी समस्या के गेम लोड हुई और गेम को लोड़ होने में तकरीबन 1 मिनट और 15 सेकेंड का समय लगा। नोकिया 2.2 में भी गेम डिफॉल्ट सेटिंग पर चली लेकिन कभी-कभी टेक्स्चर पॉप-अप हो जाता था। शाओमी रेडमी गो की तुलना में इस हैंडसेट में गेमप्ले स्मूथ था। 25 मिनट तक पबजी मोबाइल लाइट खेलने के बाद नोकिया 2.2 थोड़ा गर्म हो गया था और 5 प्रतिशत की बैटरी खपत हुई जो ठीक है। हमें ऑडियो से जुड़ी समस्या भी नहीं हुई।
Realme C2 में PUBG Mobile Lite का अनुभव
रियलमी सी2 में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हैंडसेट लो सेटिंग्स पर पबजी मोबाइल को हैंडल करने में सक्षम है लेकिन यह स्मूथ नहीं था।
पबजी मोबाइल लाइट बेहतर चली और गेम को लोड होने में 1 मिनट और 6 सेकेंड का समय लगा। हमने 7,999 रुपये वाले 3 जीबी रैम वेरिएंट पर लाइट वर्जन को खेलकर देखा और अनुभव स्मूथ रहा और ना ही टेक्स्चर पॉपिंग की समस्या हुई। 20 मिनट तक पबजी मोबाइल लाइट खेलने के बाद 4 प्रतिशत बैटरी की खपत हुई।
Redmi 7A में PUBG Mobile Lite का अनुभव
8,000 रुपये से कम में रेडमी 7ए चौथा स्मार्टफोन है जिसमें हमने पबजी मोबाइल लाइट को खेलकर देखा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है। हमें टेक्स्चर रेंडरिंग में थोड़ी समस्या आई लेकिन ऐसा कुछ नहीं था जो गेमिंग अनुभव को खराब करे। रेडमी 7ए ने सिर्फ 54 सेकेंड में गेम को लोड कर दिया। हमने 20 मिनट तक फोन में पबजी मोबाइल लाइट को खेलकर देखा। 20 मिनट तक गेम खेलने पर 4 प्रतिशत बैटरी कम हुई और फोन भी ज्यादा गर्म नहीं था।
हमने यह किया अनुभव
लो-एंड सेगमेंट वाले इन लोकप्रिय एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पबजी मोबाइल लाइट को टेस्ट करने के बाद हमें इस बात से खुश हुए कि रेडमी गो स्मार्टफोन में भी गेम को खेला जा सकता है। यह एक किफायती फोन है जिसकी कीमत 4,499 रुपये है, हालांकि अनुभव कुछ खास अच्छा नहीं रहा क्योंकि बीच-बीच गेम अटक-अटक कर चली।
नोकिया 2.2 में दिया मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ अनुभव अच्छा रहा। अगर आपका बजट 6,000 रुपये के आसपास है तो आपको इस सेगमेंट में मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट से लैस नोकिया 2.2 के अलावा
Infinix Smart 3 Plus और Redmi 6A (
रिव्यू) स्मार्टफोन भी मिल जाएगा। हालांकि,
रेडमी 7ए (
रिव्यू) की कीमत भी 5,999 रुपये है और निश्चित रूप से इस हैंडसेट में भी आपको बेहतर पबजी मोबाइल लाइट अनुभव मिलेगा।