चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco का C71 इस सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन, कलर्स और प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है। यह पिछले वर्ष मार्च में पेश किए गए Poco C61 की जगह ले सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G36 दिया गया था।
Poco ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में बताया है कि C71 को 4 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्ट में C71 के लिए Flipkart की माइक्रोसाइट का लिंक भी दिया गया है। इस माइक्रोसाइट पर दी गई प्रमोशनल इमेजेज से पता चलता है कि C71 का प्राइस 7,000 रुपये से कम होगा। Poco ने C61 के 4 GB + 64 GB वाले बेस वेरिएंट को 6,999 रुपये में पेश किया था। फ्लिपकार्ट पर C71 की माइक्रोसाइट पर बताया गया है कि यह स्मार्टफोन स्प्लिट ग्रिड डिजाइन और डुअल-टोन फिनिश के साथ होगा। इसे Cool Blue, Desert Gold और Power Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस
स्मार्टफोन का ड़िस्प्ले थिन साइड बेजेल्स और फ्रंट कैमरा के लिए सेंटर में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ होगा। C71 में दायीं साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। इसमें बाएं कोने पर SIM कार्ड के लिए स्लॉट है। Poco ने बताया है कि इस स्मार्टफोन की 6.88 इंच की स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और ट्रिपल TÜV Rheinland आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ होगी। C71 की 5,200 mAh की बैटरी 15 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
हाल ही में Poco ने F7 Ultra और F7 Pro को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया था। Poco F7 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और Poco F7 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। Poco F7 Ultra में 5,300 mAh और Poco F7 Pro में 6,000mAh की बैटरी है। F7 Ultra में 6.67 इंच का WQHD+ फ्लो AMOLED डिस्प्ले 1,440 x 3,200 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है।