Lumio एक नया स्टार्टअप है, जिसे फ्लिपकार्ट और शाओमी के पूर्व एग्जीक्यूटिव द्वारा शुरू किया गया है। यह ब्रांड भारतीय ग्राहकों की आम तकलीफ जैसे कि स्लो स्पीड और लॉन्ग लोडिंग स्क्रीन को ध्यान में रखते हुए टीवी तैयार कर रहा है। हाल ही में Lumio ने अपने नए Lumio Vision Smart TV की झलक पेश की है, जिन्हें भारतीय बाजार में 10 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। आइए आगामी टीवी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Lumio Vision Smart TV के फीचर्स
Lumio विजन टीवी में खुद का एक प्रोसेसर मिलने की जानकारी है, जिसे फ्लैगशिप बॉस प्रोसेसर का नाम दिया गया है। इसके अलावा टीवी में 3GB DDR4 RAM भी है। कंपनी का कहना है कि इन स्पेसिफिकेशंस के साथ शानदार ऑपरेशन और बेहतर रिस्पॉन्स प्रदान करना है।
Lumio Vision Smart TV में कम लोड टाइम, बेहतर मेमोरी कैपेसिटी, कम ऐप इंस्टॉलेशन टाइम और बेहतर वाई-फाई थ्रूपुट के अलावा अन्य प्रोडक्ट के मुकाबले में 2x तक सुधार शामिल है। टीवी फास्ट वाई-फाई चिप के साथ आता है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह अन्य प्रोडक्ट के वाई-फाई थ्रूपुट का 2.1x प्रदान करता है। फ्रेम ड्रॉप में कथित 12x कमी के साथ 4K 60fps वीडियो प्लेबैक के लिए सपोर्ट करता है। टेलीविजन ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Google TV का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें कंपनी ऑप्टिमाइजेशन किए जाएंगे। कंपनी ने आगे कहा कि ऑप्टिमाइज Google TV इंटरफेस के चलते अन्य टेलीविजन के मुकाबले में Netflix लोड टाइम में 2.8x की कमी और स्क्रॉल टाइम में 2.5x की कमी होती है।
सर्किट हाउस टेक्नोलॉजीज ने सुझाव दिया है कि Lumio Vision टीवी लाइनअप यूजर्स को बेहतर स्मार्ट टीवी अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। कंपनी ने डिवाइसेज के निर्माण के लिए डिक्सन टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी भी की है। इसके अलावा बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon के साथ एक एक्सक्लूसिव ऑनलाइन सेल्स पार्टनरशिप होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।