POCO M8 Pro में 6.83 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है
POCO M8 Pro समेत नई पोको सीरीज जल्द ही भारत में दस्तक देने वाली है।
POCO M8 सीरीज को कंपनी भारत में अगले महीने पेश करने जा रही है। इस सीरीज में दो मॉडल्स शामिल होने की संभावना है। जिनमें POCO M8, POCO M8 Pro का नाम शामिल है। लॉन्च से पहले अब दोनों ही स्मार्टफोन्स के मेन स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। ये स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले से लैस होंगे। फोन में बड़ी बैटरी बताई गई है जो 6500mAh तक क्षमता के साथ होगी। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं अन्य खास फीचर्स इस नई सीरीज के बारे में।
POCO M8 Pro समेत नई पोको सीरीज जल्द ही भारत में दस्तक देने वाली है। सीरीज के दो चर्चित मॉडल्स POCO M8 और POCO M8 Pro के मेन स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। POCO M8 सीरीज लॉन्च की अधिकारिक घोषणा कंपनी की ओर से नहीं की गई है। लेकिन लीक्स और अफवाहों की मानें तो अगले महीने यह सीरीज भारत में दस्तक दे सकती है। आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स के मेन स्पेसिफिकेशंस के बारे में जो टिप्स्टर सुधांशु द्वारा शेयर किए गए हैं।
POCO M8 में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसमें 2392 x 1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा बताया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस हो सकता है।
POCO M8 5G all renders & full specs (thread)
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) December 27, 2025
- Snapdragon 6 Gen 3
- 6.77" Curved AMOLED, 2392 x 1080, 120Hz
- 50MP Main (OIS) + 2MP Depth + 20MP Selfie
- 5520mAh (region dependent), 45W
- Android 15, HyperOS 2
- Optical fps, Hybrid microSD slot, Bluetooth 5.1, Wi-Fi 5, IR… pic.twitter.com/Bjk5pnezBM
फोन में 5520mAh की बैटरी होगी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 6 Gen 3 चिप इसमें दिया जा सकता है। फोन Android 15 बेस्ड Hyper OS 2 के साथ आ सकता है। फोन में Bluetooth 5.1, Wi-Fi 5 की कनेक्टिविटी होगी। इसमें IP68 रेटिंग देखने को मिल सकती है। इसके डाइमेंशन 162.2 x 74.2 x 8.4mm बताए गए हैं जबकि वजन 190 ग्राम बताया गया है।
POCO M8 Pro में 6.83 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसमें 2772 x 1280 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा बताया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस हो सकता है।
POCO M8 Pro 5G all renders & full specs (thread)
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) December 27, 2025
- Snapdragon 7s Gen 4
- 6.83" Quad Curved AMOLED, 2772 x 1280, 120Hz, Corning Gorilla Glass Victus 2
- 50MP Main (OIS) + 8MP Ultrawide + 32MP Selfie
- 6500mAh (region dependent), 100W
- Android 15, HyperOS 2
- Optical fps,… pic.twitter.com/e53v1r6o5M
इस फोन में 6500mAh की बैटरी होगी और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 7s Gen 4 चिप इसमें दिया जा सकता है। फोन Android 15 बेस्ड Hyper OS 2 के साथ आ सकता है। फोन में Bluetooth 5.4, Wi-Fi 5 की कनेक्टिविटी होगी। इसमें IP68 रेटिंग देखने को मिल सकती है। इसके डाइमेंशन 162.2 x 74.7 x 7.9mm बताए गए हैं जबकि वजन 207 ग्राम बताया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
125 सालों का रिकॉर्ड टूटा! पृथ्वी के इस हिस्से में तेजी से पिघल रही बर्फ, आ रही तबाही?
प्रदूषण नहीं कर सकेगा सेहत पर वार! एयर प्यूरिफायर Dreame PM Neo लॉन्च, करेगा पूरे घर की हवा साफ
Oppo Reno 15C भारत में लॉन्च होगा 7000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ, जानें सबकुछ