अगर आपका बजट 6-7 हजार रुपये के करीब है और कोई नया स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दिवाली खत्म होने के बाद भी बजट स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको Poco C51 और Samsung Galaxy F04 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जिन पर इस दौरान डिस्काउंट मिल रहा है।
Poco C51
Poco C51 का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर
5,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। इस फोन को 372 रुपये प्रति माह की आसान ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना या मौजूदा फोन देने पर 3,950 रुपये तक बचत हो सकती है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। Poco C51 में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Helio G36 प्रोसेसर पर काम करता है।
Samsung Galaxy F04
फ्लिपकार्ट पर
Samsung Galaxy F04 का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट
6,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर के मामले में Samsung Axis bank कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% कैशबैक मिल सकता है। इस फोन को 2,167 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना या मौजूदा फोन देने पर 4,350 रुपये तक बचत हो सकती है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। Samsung Galaxy F04 में 6.5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Mediatek Helio P35 प्रोसेसर पर काम करता है।