Panasonic Eluga Ray 810 Launched: पैनासोनिक ने एलुगा सीरीज़ के अंतर्गत पैनासोनिक एलुगा रे 810 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो नए Panasonic स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे हैं, इसके अलावा सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Panasonic Eluga Ray 810 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। आइए अब आपको पैनासोनिक एलुगा रे 810 स्मार्टफोन की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं।
Panasonic Eluga Ray 810 Price in India
पैनासोनिक एलुगा रे 810 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 16,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Panasonic ब्रांड के इस लेटेस्ट हैंडसेट के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, स्टैरी ब्लैक और ब्लू।
Panasonic Eluga Ray 810 को एक्सक्लूसिव रूप से Flipkart पर बेचा जाएगा।
Panasonic Eluga Ray 810 specifications
डुअल सिम वाला पैनासोनिक एलुगा रे 810 स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है। इसमें 6.19 इंच एचडी+ (720x1500 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। इसी चिपसेट का इस्तेमाल Infinix S5 Lite में भी इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Panasonic फोन में 4 जीबी रैम भी है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो पैनासोनिक एलुगा रे 810 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी के लिए Panasonic Eluga Ray 810 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/ बी/ जी/ एन/ एसी, जीपीएस और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।