चीनी कंपनी ओकीटेल पिछले साल अपने के10000 स्मार्टफोन को लेकर
सुर्खियों का हिस्सा बनी थी। दरअसल, यह स्मार्टफोन 10000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। ओकीटेल का यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्ज़िंग को सपोर्ट करता है, यानी इसका इस्तेमाल पावरबैंक के तौर पर किया जा सकता है। हालांकि, बड़ी बैटरी के कारण स्मार्टफोन की मोटाई से कंपनी को समझौता करना पड़ा था। अब जानकारी मिली है कि इस शिकायत को दूर करने के लिए कंपनी अपने इस फोन को अपडेट करने पर विचार कर रही है। नया फोन ज्यादा पतले डिज़ाइन और तेज प्रोसेसर के साथ आएगा।
कंपनी के टीज़र के मुताबिक, वह जल्द ही ओकीटेल के10000एस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इसके जरिए मोटाई और ज्यादा वज़न जैसी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। कंपनी इसके डिजाइन में भी बदलाव करेगी। पता चला है कि इसमें मेटल डिजाइन को कम करके चमड़े का ज्यादा इस्तेमाल होगा।
ओकीटेल के10000एस में कंपनी पुराने मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट की जगह मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी।
वैसे, ज्यादा जानकारी के लिए हमें कंपनी के आधिकारिक बयान का इंतज़ार करना होगा। अभी कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता के बारे में कुछ भी नहीं पता है। याद रहे कि ओकीटेल के10000 की कीमत 239.99 डॉलर (करीब 16,000 रुपये) थी। अगर इसे ध्यान में रखा जाए तो नए वेरिएंट का भी दाम इसी के आसपास होने की उम्मीद है।