चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओकीटेल ने नया स्मार्टफोन पेश किया है जो 10000 एमएएच की बैटरी से लैस है। गौर करने वाली बात है कि इस
स्मार्टफोन डेवलप किए जाने की जानकारी जुलाई में ही सामने आई थी।
ओकीटेल के10000 स्मार्टफोन अमेरिका में प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 239.99 डॉलर (करीब 16,000 रुपये) में उपलब्ध है। कंपनी फिलहाल इस हैंडसेट को डिस्काउंट के साथ 199.99 डॉलर (करीब 13,500 रुपये) में बेच रही है।
ऑनलाइन रिटेलर के मुताबिक के10000 स्मार्टफोन की शिपिंग 21 जनवरी से शुरू होगी।
गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने इससे पहले अक्टूबर महीने में 6000 एमएएच बैटरी वाला ओकीटेल के6000 स्मार्टफोन
पेश किया था। अफसोस की बात यह है कि कंपनी ने
ओकीटेल के10000 को अन्य मार्केट में लॉन्च करने के संबंध में जानकारी नहीं दी है।
ओकीटेल का यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्ज़िंग को सपोर्ट करता है, यानी इसका इस्तेमाल पावरबैंक के तौर पर किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ओकीटेल के10000 स्मार्टफोन की बैटरी तीन आईफोन 6एस प्लस स्मार्टफोन को चार्ज कर सकती है।
अब बात स्पेसिफिकेशन की। ओकीटेल के10000 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह एक डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन है। इसके दोनों सिम कार्ड स्लॉट 4जी एलटीई को सपोर्ट करते हैं। ऑनलाइन लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि हैंडसेट में भारत में इस्तेमाल किए जा रहे एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट से लैस इस स्मार्टफोन में 2 जीबी का रैम दिया गया है।
ओकीटेल के10000 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है और साथ में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। रियर कैमरा एचडीआर, फेस डिटेक्शन, फेस ब्यूटी, पनोरमा शॉट और एंटी शेक जैसे फ़ीचर के साथ आता है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीआरएस/ एज, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3जी, माइक्रो-यूएसबी, ब्लूटूथ और वाई-फाई शामिल हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 143x77x9 मिलीमीटर है और वज़न 184 ग्राम।