Oppo Reno 7 Pro स्मार्टफोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि Oppo Reno 7 सीरीज़ जल्द ही लॉन्च की जा सकती है। लिस्टिंग के मुताबिक, आगामी स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलेगी। इसके अलावा, अलग से फोन की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है, जिससे आगामी वनीला Oppo Reno 7 फोन के रियर पैनल के डिज़ाइन की झलक मिलती है। आपको बता दें, इस सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि यह चीन में इस महीने लॉन्च हो सकती है।
Oppo PFMD00 की गीकबेंच
लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
MySmartPrice द्वारा सार्वजनिक की गई है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह
Oppo Reno 7 Pro को समर्पित है। लिस्टिंग में
Oppo फोन का सिंगल कोर स्कोर 817 से 828 और मल्टी-कोर स्कोर 2,547 से 2,732 है। लिस्टिंग में यह भी जानकारी दी गई है कि यह फोन MT6893Z_B/CZA नाम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर का कोडनेम है। लिस्टिंग के अनुसार यह प्रोसेसर 8 जीबी रैम के साथ पेयर होगा और यह एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा।
TechBoiler की
रिपोर्ट में वनीला
Oppo Reno 7 की लाइव तस्वीरें शेयर की गई है। इस तस्वीर में Oppo स्मार्टफोन का बैक पैनल ब्लू कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। वनीला ओप्पो रेनो 7 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। कैमरा मॉड्यूल टू-टोन में देखा जा सकता है। इसके अलावा, तस्वीर में एक उभरा हुआ पावर बटन भी देखा जा सकता है। हालांकि फोटो में पोन के बैक पैनल पर किसी प्रकार का फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद नहीं है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दस्तक देगा।
इस हफ्ते की शुरुआत में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो रेनो 7 सीरीज़, जिसमें Oppo Reno 7,
Reno 7 SE और Reno 7 Pro आदि स्मार्टफोन शामिल होंगे, वह इस महीने के अंत तक लॉन्च होगी। माना जा रहा है कि यह लॉन्च इवेंट Vivo S12 सीरीज़ लॉन्च के दौरान ही हो सकता है।
Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 Pro, Oppo Reno 7 SE price (expected)
टिप्सटर के अनुसार, Oppo Reno 7 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत CNY 3,499 (लगभग 40,900 रुपये) होगी, जबकि फोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,800 रुपये) हो सकती है। Oppo Reno 7 Pro के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 50,300 रुपये) होगी, जबकि फोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,799 (लगभग 56,200 रुपये) हो सकती है। फोन का एक 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी होगा, जिसकी कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,000 रुपये) है। Oppo Reno 7 SE फोन की बात करें, तो फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY CNY 2,699 (लगभग 31,600 रुपये) होगी, जबकि फोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,100 रुपये) हो सकती है।