Oppo Reno 7 5G (ओपो रेनो 7 5जी) स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट है। कंपनी ने इस डिवाइस के लिए Android 12 के बीटा वर्जन की शुरुआत की है। बीते दिनों कंपनी ने बताया था कि वह 18 मई से इंडिया में Oppo Reno 7 5G के लिए एंड्रॉयड 12 बीटा टेस्टिंग को शुरू करेगी। आज से इसके रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। Oppo Reno 7 5G को इस साल फरवरी में पेश किया गया था। इसे एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 12 के साथ लाया गया था।
गौरतलब है कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम को डिवाइसेज के लिए पेश करने से पहले उसकी बीटा टेस्टिंग की जाती है। जो यूजर अपने Oppo Reno 7 5G को बीटा टेस्ट में शामिल करना चाहते हैं, उनकी डिवाइस पर फर्मवेयर वर्जन A.14 होना चाहिए। बीटा वर्जन में सिर्फ 5000 डिवाइसेज को शामिल किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन विंडो 23 तक खुली रहेगी।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
बीटा वर्जन इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को
रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं। गियर आइकन पर टैप करके अप्लाई फॉर बीटा वर्जन पर टैप करें। अपडेट बीटा वर्जन को चुनें और स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करें। सिलेक्ट होने पर तीन वर्किंग डेज में आपको OTA अपडेट हासिल होगा। कंपनी ने इस डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 12 की स्टेबल रिलीज का ऐलान अभी नहीं किया है। माना जा रहा है कि इसमें करीब दो महीने लग सकते हैं।
डुअल सिम (नैनो) वाला ओपो रेनो 7 5जी फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 12 पर चलता है। फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। फोन के डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलती है। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 7 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,500 एमएएच डुअल-सेल बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 160.6x73.2x7.8mm और भार 173 ग्राम है।
Oppo Reno 7 5G की कीमत भारत में 28,999 रुपये है।