Oppo Reno 7 सीरीज़ चीन में 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। सीरीज़ का एक मॉडल Oppo Reno 7 SE अब ऑनलाइन लीक हो गया है। ओप्पो रेनो 7 एसई के फुल स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। यह मॉडल JD.com वेबसाइट पर रेंडर्स के साथ लिस्ट है, जिससे इसके डिज़ाइन की जानकारी भी मिलती है। ओप्पो रेनो 7 एसई फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन देखा जा सकता है, जबकि बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सीरीज़ में शामिल बाकि फोन ppo Reno 7 Pro और Oppo Reno 7 होंगे।
91Mobiles ने सूत्रों का हवाला देते हुए
Oppo Reno 7 SE स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सार्वजनिक की है।
लीक के अनुसार, ओप्पो रेनो 7 एसई स्मार्टफोन Android 11 आधारित ColorOS 12 पर काम करेगा। फोन में 6.43 इंच का full-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, DCI-P3 कवरेज, 1,200,000:1 कॉनट्रास्ट और 409ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। साथ ही में फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा।
इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ Mali-G68 MC4 जीपीयू मिलेगा। फोन में दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिल सकती है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी वर्चुअल रैम और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मौजूद हो सकती है। फोन में 5 जीबी की वर्चुअल रैम भी मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX581 प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा मिलेगा।
फोन की बैटरी 4,390mAh की होगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होगा। फोन का डायमेंशन 160.2x73.2x7.45mm और भार 171 ग्राम होगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ओप्पो रेनो 7 सीरीज़ चीन में 25 नवंबर को लॉन्च होगी, वहीं ओप्पो रेनो 7 एसई फोन 17 दिसंबर को दस्तक दे सकता है। फोन में ब्लू, ब्लैक और ग्लोड कलर ऑप्शन दस्तक दे सकते हैं।