Oppo Reno 2 को भारत में 28 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया जाएगा और इसमें पिछले हिस्से पर चार कैमरे होंगे। यह 20X ज़ूम को सपोर्ट करेगा। यह फीचर पहली बार किसी स्मार्टफोन का हिस्सा होगा। टीज़र पोस्टर से पता चलता है कि इस फोन में साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा होगा, ओप्पो रेनो सीरीज़ के अन्य फोन की तरह। याद रहे कि ओप्पो रेनो और ओप्पो रेनो 10X ज़ूम को सबसे पहले अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। फिर मई महीने में इन्हें भारत लाया गया।
कंपनी ने
जानकारी दी है कि
ओप्पो रेनो सीरीज़ का लेटेस्ट फोन 28 अगस्त को लॉन्च होगा। ओप्पो रेनो 2 सबसे पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च हो रहा है, ना कि कंपनी के घरेलू मार्केट में। इसके बाद फोन को अन्य मार्केट में पेश किया जाना भी तय है। लॉन्च की तारीख के अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि ओप्पो रेनो 2 में पिछले हिस्से पर चार कैमरे भी होंगे। याद रहे कि
Oppo Reno 10X Zoom Edition को तीन रियर कैमरे के साथ उतारा गया था। वहीं, ओप्पो रेनो एक डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला फोन है।
इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि ओप्पो रेनो 2 हैंडसेट 20X ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह तकनीक कैसे काम करेगी। हमारा मानना है कि यह हाइब्रिड ज़ूम सॉल्यूशन के ज़रिए संभव होगा। टीज़र पोस्टर से पता चलता है कि ओप्पो रेनो 2 में भी साइड-स्विंग वाला पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा। संभव है कि 28 अगस्त को Oppo Reno 2 के कई वेरिएंट मार्केट में उतारे जाएं। लेकिन कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
ओप्पो द्वारा ओप्पो रेनो 2 को सबसे पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाना है। साफ है कि कंपनी भारतीय मार्केट को लेकर बेहद ही गंभीर है। फिलहाल, इस फोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। उम्मीद है कि लॉन्च की तारीख करीब आने पर कंपनी और भी टीज़र्स रिलीज करेगी।